हेरा फेरी की याद दिलाता कोरियन शो, इमोशंस और कॉमेडी का बेस्ट मिक्स अप

Heavenly Ever After Episode 5 Release Date

कोरियन लैंग्वेज में बना एक ड्रामा शो जिसकी कहानी आपको हंसाने के साथ-साथ रुलाने का काम भी करती है 12 एपिसोड वाली इस सीरीज को 19 अप्रैल 2025 से कोरिया के ओरिजिनल नेटवर्क जेटीबीसी पर रिलीज किया गया है।

अगर आप इस तरह के ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो ये शो इंडिया में आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा। हिंदी डब के साथ तो अभी अवेलेबल नहीं है लेकिन इंग्लिश सबटाइटल के साथ आप इसे इंजॉय कर सकते हैं। शो की कहानी इतनी ज्यादा इंगेजिंग रिलेटेबल है कि आप 60 मिनट के रनिंग टाइम वाले हर एक एपिसोड का इंतजार पूरे हफ्ते बेसब्री से करेंगे।

इस शो के एपिसोड को वीकली बेसिस पर हर हफ्ते सैटरडे और संडे को दो दो करके रिलीज़ किया जाता है। दर्शकों को इस समय इतना ज्यादा प्रभावित किया है कि यह शो इस हफ्ते टॉप ट्रेंडिंग शोज में से एक है। दर्शकों के देखे जाने के आधार पर हेवनली एवर आफ्टर नाम के इस शो को 7.8 स्टार की रेटिंग मिली है।

हेवनली एवर आफ्टर कास्ट टीम:

शो के मुख्य कलाकारों में ली है सुक (किम हये जा), को नाक जून (सोन सुक कू), ली येओंग ऐ (ली जंग एऊन) चेओन हो जिन,रयू देओक हवान आदि के साथ वू हयून जिन,जो मिन कुक, जंग जी आहन आदि कोरियन कलाकार सपोर्टिंग रोल में देखने को मिलेंगे।शों को डायरेक्शन दिया है किम सेओक यून ने और कहानी लिखी है ली नाम गयू ने।

हेवनली एवर आफ्टर स्टोरी:

हेवनली एवर आफ्टर नाम के इस शो के पहले एपिसोड की कहानी आपको बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी की याद दिलाएगी। ठीक उसी की तरह कुछ लोग उधारी की वसूली करने के लिए आते हैं। कहानी बहुत ज्यादा मिलती जुलती नहीं है लेकिन आपको उस बॉलीवुड फिल्म का सार इस कोरियन ड्रामा में देखने को मिलेगा।

मुख्य कलाकार ली है सुक के साथ कहानी आगे बढ़तीह जो अपने पैरालाइज्ड पति का पेट भरने के लिए इधर उधर से खाने का इंतजाम करती है ताकि उसका पेट पाल सके। इसका पति एक एक्सीडेंट में पैरालाइज्ड हो गया था लेकिन दोनों के प्यार पर इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए सच्चा प्यार होता है,

जिसकी वजह से ली है सुक पति के लिए खाने का इंतजाम करती है और पति,ली जो नाक अपनी पत्नी को 80 की उम्र में 30 वाली फीलिंग के साथ देखता है और अपनी पत्नी को स्पेशल फील भी कराता है।शुरुआती एपिसोड में आपको यही सब देखने को मिलेगा कहानी बिल्ड अप होते हुए।

लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब इसका पति मर जाता है और अब ली जै सुक भी स्वर्ग में जाती है लेकिन उसकी एक शर्त होती है कि वो अपने पति से 80 कि ऐज में ही मिले जबकि उसका पति अब 30 कि उम्र में है। वो ऐसा इसलिए करती है क्यूंकि उसके पति को जै सुक 80 की ऐज में ज़्यादा पसंद करता था।

एपिसोड 5 रिलीज़ डेट:

एक इंगेजिंग कहानी के साथ ये शो आगे बढ़ता है जिसके एक एपिसोड को देखने के बाद आप अगले एपिसोड का इंतजार बेसब्री से करेंगे। अभी तक हेवेनली एवर आफ्टर के टोटल चार एपिसोड रिलीज़ हो चुके है और अगर बात करें पांचवे एपिसोड की तो 3 मई 2025 को पांचवा और 4 मई 2025 को छठा एपिसोड रिलीज़ कर दिया जायेगा।

निष्कर्ष: अगर आपको इमोशनल कहानी दलहन पसंद है जिसमें कॉमेडी का तड़का भी बीच बीच में देखने को मिलें तो ये शों आप एक बार ज़रूर ट्राई कर सकते है जो आपको इंडिया में नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखने को मिल जायेगा।हाईएस्ट रेटिंग शो है जो इस हफ्ते टॉप शोज में ट्रेंड कर रहा है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Raid 2 Review: अजय देवगन की रेड 2 हिट या फ्लॉप? जानें सबकुछ।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts