Heartbeats Review:हर्ष बेनीवाल और तसनीम खान की मच अवेटेड वेब सीरीज।

Heartbeats Pyaar aur Armaan Review in hindi

Heartbeats Pyaar aur Armaan Review in hindi:हर्ष बेनीवाल की मोस्ट अवेटेड वेब सिरीज़ ‘हार्टबीट्स’ अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ कर दी गयी है हर्ष बेनीवाल एक फेमस यूट्यूबर हैं। जब भी इनकी सीरीज रिलीज़ होती है तब इनके द्वारा बनाए गए शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जाता है।

एमएक्स प्लेयर जब से अमेजॉन के साथ मर्ज हुआ है तब से एमएक्स प्लेयर पर हमें अच्छे-अच्छे वेब सीरीज और शो देखने को मिल रहे हैं।अपनी इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अमेजॉन एमएक्स प्लेयर ने हार्टबीट्स नाम की इस वेब सीरीज को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया है।

इस शो का पूरा नाम ‘हार्टबीट्स: प्यार और अरमान’ है कैसा है यह शो क्या आपको इसको अपना टाइम देना चाहिए आइये करते हैं इस सीरीज का फुल रिव्यू।

Add a subheading 1

PIC CREDIT X

कहानी-

सीरीज में चार मेडिकल स्टूडेंट्स इंटर्न की स्टोरीज़ को दिखाया गया हैं जिसमे एक तरफ हैं अमीर परिवार से आयी सांझ अरोरा जिसका किरदार शिवांगी जोशी ने निभाया हैं।

वहीं दूसरी तरफ एक कपल है रूचि (तसनीम खान)और पुलकित (अनमोल कजानी),एक है सीरीज का हीरो अक्षत यादव (हर्ष बेनीवाल) जो अपनी मां के लिए न्योरोसर्जन बनने आता है,ताकि इसकी मां को उस पर गर्व महसूस हो, साथ ही इस सीरीज़ मे निशात मालकनी और शेरया कालरा भी नज़र आएंगे।

शो में नज़र आए नए चेहरे-

अमेजॉन एमएक्स प्लेयर की इस नई वेब सीरीज में कुछ नए उभरते चेहरे भी दिखाई दिए हैं, जिनमें से एक ‘तसनीम खान‘ हैं। जिन्होंने इससे पहले अमेजॉन की काफी चर्चा में रही बिग बजट वेब सीरीज तांडव में भी काम किया था।

शो की लेंथ-

हार्टबीट प्यार और अरमान के टोटल 19 एपिसोड है। पहला और दूसरा एपिसोड काफी लंबा है इसके बाद के सभी एपिसोड 15 से 20 मिनट के दिखाए गए हैं शो बहुत लंबा नहीं है।पर इसके जो एपिसोड है इनकी ड्यूरेशन कम होने की वजह से इसके 19 एपिसोड हमें देखने को मिलते हैं।

FILMYDRIP 2

PIC CREDIT X

किस तरह की ऑडियंस के लिए है शो-

यह वेबसीरीज़ आपके वीकेंड को काफ़ी अच्छा बना सकती हैं अमेजॉन एम एक्स प्लेयर के जितने भी शो आ रहे हैं उनको एक टारगेट ऑडियंस के तहत ही बनाया जा रहा है।

जो की 15 से 25 वर्ष के बीच की ऑडियंस है। पर हार्टबीट्स प्यार का अरमान उस लेवल से थोड़ा ऊपर दिखाई पड़ता है। तब अगर आपकी उम्र ज्यादा भी है फिर भी आपको यह शो जरूर पसंद आ सकता है।

शो के एंजेजिंग मोमेंट्स-

सिरीज़ में कई अच्छे-अच्छे मोमेंट दिखाई पड़ते हैं जिनको एक रियलिस्टिक वे में प्रजेंट करने की कोशिश की गई है। एग्जांपल के तौर पर डेंगू और बच्चों की मेडिकल कंडीशन वाला सीन,जैसे कई अच्छे अच्छे सीन हैं जहाँ आप खुद को रिलेटे कर पाएंगे।

सभी कैरेक्टर की शेड्स को अच्छे से दिखाया गया है इन कैरक्टरों के साथ आप खुद को जुड़ा हुआ पाएंगे।
शो को काफी रिसर्च करके बनाया गया है जिसमे मेडिकल टर्म और वर्कलोड को अच्छे से समझाने की कोशिश की गई है।

नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट-

सो के कुछ सीन्स थोड़े ड्रैमेटिक लगते हैं,पर आप उन्हें भी एन्जॉय करेंगे।जैसे रूचि और पुलकित की लव स्टोरी, सांझ और अक्षत की नोक झोक जिसे देखकर आप काफ़ी एंटरटेन होंगे।

अगर आप को इस तरह के शो देखना पसंद है या आप हर्ष बेनीवाल के फैन हैं तो इस शो को टुकड़ों में देखें क्योंकि शो के एपिसोड्स बहुत ज्यादा हैं,और अगर आप लगातार बैक टू बैक सारे एपिसोड देखेंगे तो शायद आपको यह सिरीज़ थोड़ी लंबी लगे।

निष्कर्ष-

हर्ष बेनीवाल सीरीज लीड कर रहे है शो में इनका काम अच्छा है। शिवांगी जोशी का भी काम ठीक-ठाक ही है,साथ ही तसनीम,शेर्या,निशांत और अनमोल ने भी ज़बरदस्त एक्टिंग की हैं और उनकी मेहनत इस शो मे साफ नज़र आ रही हैं।

सीरीज के सभी करेक्टर दमदार हैं आप चाहे तो यह शो अपनी फैमिली के साथ बैठकर भी देख सकते हैं। हालांकि शो में कुछ किसिंग सीन भी देखने को मिलते हैं।

फिल्मीड्रिप की तरफ से इस वेब सीरीज को दिए जाते हैं 5/4 ⭐ ⭐ ⭐ ⭐.

READ MORE

Paradox Effect:क्या करीना बचा पाएगी अपनी बेटी को देखिये पैराडॉक्स इफेक्ट अब हिंदी में

5/5 - (1 vote)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment