heads of state movie prime video 2025:2 जुलाई 2025 को “हेड्स ऑफ स्टेट” नाम की फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की गई है। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इंग्लिश लैंग्वेज मे बनी यह फिल्म हिंदी के साथ और भी लैंग्वेज मे अवेलेबल है। साथ ही इंग्लिश हिंदी सब टाइटल भी मिल जायेंगे। अगर आप कॉमेडी का असली मजा लेना चाहते हैं तो आपको इंग्लिश में ये फिल्म देखने के लिए रिकमेंड की जाती है।
हैडस् ऑफ स्टेट कास्ट टीम:
It’s a very “towerful” movie… a bridge too far?#HeadsOfState lands on @PrimeVideo TOMORROW! @AmazonMGMStudio pic.twitter.com/OEG8i8voR1
— John Cena (@JohnCena) July 1, 2025
1 घंटा 59 मिनट के रनिंग टाइम वाली एक्शन थ्रीलर कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को इलिया नाईशुलर के निर्देशन मे बनाया गया है और फिल्म की कहानी लिखी है जोश एप्पेलबाम, अंद्रे नेमेक और हेरिसन क्वेरी ने। फिल्म मे मुख्य कलाकारों के तौर पर इदरीस एल्बा, जॉन सीना, प्रियंका चोपड़ा जोनास, पैडी कॉनसीडाइम कार्ला गुगिनो के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे स्टीफन रूट, जैक क्वेड,सारा नाइल्स,रिचर्ड कोयल, अलेक्ज़ेन्डर कुजनेत्सोव, कैटरीना डर्डेन, क्लेअर फोस्टर, रोबिन पेनिंगटन,एड्रेयन लुकीस,स्टिवन क्रि, शालार्टो कोपले और इंगेबोरगा डापकुनाइते आदि।
जब साथ हो दो देश के प्राइम मिनिस्टर और प्रेसिडेंट:
फिल्म की कहानी की शुरुआत US के प्रेजिडेंट और UK के प्राइम मिनिस्टर के साथ होती है जो एक दूसरे के सामने एक मिशन मे उलझे हुए देखने को मिलेंगे क्योंकि इन दोनों को मारने का प्लान किसी ने बनाया है तो कैसे ये दोनों पर्सनेलिटी मिलकर प्रियंका चोपड़ा की मदद से इस प्लान को फेल करेंगे और उसके लिए कैसी कैसी सिचुएशन का सामना करना पड़ेगा ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

PHOTO CREDIT X
किन लोगों के लिए बनी है ये फिल्म?
अगर आप किसी फिल्म को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बिना दिमाग लगाए देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है जो आपको पूरा एंटरटेनमेंट देगी शर्त ये है कि आपको इसमें अपना जरा सा भी दिमाग का इस्तेमाल नहीं करना है।
जॉन सीना और इदरीश एलवा की ज़बरदस्त साझेदारी:
फिल्म मे बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस को डाला गया है। फिल्म की स्टार्टिंग मे ही एक प्लेन से जुड़ा सीन दिखाया गया है जो बेहतरीन कैमरा वर्क का अच्छा उदाहरण है।फिल्म मे आपको अच्छा ह्युमर करैक्टर्स की एक्टिंग के थ्रू देखने को मिलेगा। अगर आप जॉन सीना और इदरीश एलवा के फैन है तो दोनों के बीच की अच्छी केमिस्ट्री आपको इनका और भी बड़ा फैन बना देगी।

PHOTO CREDIT X
इमोशनल डेप्थ क्रिएट करने मे नाकामयाब फिल्म:
फिल्म के अगर वीक पॉइंट की बात करें तो सबसे पहले इसकी कहानी है जो कैरेक्टर्स के साथ आपके इमोशंस जोड़ने में कामयाब नहीं रहती है। मेकर्स फिल्म में इमोशनली डेप्थ डालने में नाकामयाब रहे हैं। उसके साथ ही कहानी बहुत ज्यादा प्रिडिक्टेबल है, यही वजह है कि आपको बिना दिमाग लगाए फिल्म को देखने के लिए बोला गया है।
READ MORE