फैंटसी और रोमांस से भरपूर ड्रामा का इंतजार बस एक दिन मे होगा खत्म

Published: Sun Jun, 2025 11:40 PM IST
Head Over Heals

Follow Us On

कोरियन ड्रामा के शौकीन लोगों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन लव रोमांस फैंटसी और ड्रामा से भरपूर शो प्रीमियर के लिए तैयार है।शो का नाम है “हेड ओवर हील्स” जिसका प्रीमियर 23 जून 2025 को कर दिया जाएगा। आज इस आर्टिकल में हम इस अपकमिंग शो को किसी भी हाल में मिस न करने के तीन रीजन बताएंगे।

इस शो की कहानी एक बहुत ही फेमस वेब तूने पर आधारित होने वाली है जिसमें एक ऐसे लड़के के बारे में बताया जाएगा जिसकी किस्मत में कुछ ही दिनों के बाद मौत लिखी हुई है लेकिन उसकी जिंदगी पूरी तरह से तब बदल जाती है जब एक युवा जादूगर उसकी किस्मत से परे उसे बचाने की हर मुमकिन कोशिश करती है। फेंटेसी से भरपूर इस शो में Cho Yi Hyun, Park Seong का रोल निभाते हुए देखने को मिलेगी जो एक हाई स्कूल स्टूडेंट है लेकिन हर रात वो एक अलग रोल में आ जाती है। आप कह सकते हैं कि यह वह कैरेक्टर है जो एक साथ दो रोल प्ले करती हुई देखने को मिलेगी। इसके साथ ही आपको मेन लीड रोल में Choo Young Woo जैसे बेहतरीन कलाकार Bae Gyeon U की भूमिका में देखने को मिलेंगे जो एक बार किस्मत के साथ पैदा हुए इंसान की भूमिका निभा रहा है।

अगर आप बहुत ही बेहतरीन केमिस्ट्री वाले एक जोड़े की इंट्रस्टिंग कहानी देखने के लिए उत्सुक है तो हेड ओवर हील्स नाम के इस शो को किसी भी हाल में मिस ना करें। ज्यादातर लोगों को इस ड्रामा का इंतजार इसमें लिए गए में कैरेक्टर्स के बीच दिखाए गए बेहतरीन तालमेल की वजह से ही है। जिस तरह हीरोइन अपने पहले प्यार को मौत के मुंह से बचने के लिए कार्यरत रहती है देखकर आपको बहुत ज्यादा मजा आने वाला है।

इसके अलावा शो को मिस न करने का दूसरा महत्वपूर्ण कारण शो के निर्देशक हैं जिन्होंने इससे पहले द व्हर्लविंद, द कर्स्ड ओर इफ यू विश अपऑन मी जैसे शो को पहले भी निर्देशित किया है, एक बार फिर अपने बेहतरीन काम के द्वारा दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इसके अलावा शो के पटकथा लेखक है यांग जी हून, इन दोनों बेस्ट कलाकारों के साथ बना यह इंटरेस्टिंग लव स्टोरी के साथ रिलीज के लिए तैयार है जिसमें खुद निर्देशक ने बताया कि जिस तरह से 18 साल की हाई स्कूल छात्रा के द्वारा अपने पहले प्यार को पाने के लिए बेचैन दिखाया गया है आप कहानी से पूरी तरह से कनेक्टेड फील करेंगे अगर आप भी कॉलेज स्टूडेंट्स हैं।

और तीसरा कारण है शो में दमदार कास्ट टीम का होना हैं जिसमें एक से बढ़कर एक कोरिया के बेहतरीन कलाकारों के नाम शामिल है।इस शो के लिए आपको सिर्फ एक दिन का इंतजार और करना होगा। 1 घंटे के रनिंग टाइम वाले इसके एपिसोड हर हफ्ते दो दो कर के रिलीज़ किए जायेंगे। हर मंडे और ट्यूसडे को इसका एपिसोड देखने को मिलेगा जिसे tvn के द्वारा प्रसारित किया जायेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Ranveer Singh Shaktimaan:खुलासा अल्लू अर्जुन नहीं रणवीर सिंह बनेंगे शक्तिमान?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read