हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म,शूटिंग स्टार्ट।

Harshvardhan Rane upcoming new movie 2025

निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी की आने वाली नई बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इसकी आधिकारिक पुष्टि सोशल मीडिया पर की गई, जिसे इसी साल 2025 में रिलीज किया जाना है। फिल्म के मुख्य किरदार में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

बीते दिनों हर्षवर्धन अपनी फिल्म सनम तेरी कसम के री रिलीज होने के बाद काफी सुर्खियों में आ गए थे। क्योंकि ओरिजिनली जब इस फिल्म को रिलीज किया गया था तब दर्शकों द्वारा इसे उतनी हाईप नहीं मिली जितनी मिलना चाहिए थी। हालांकि जब इसे 7 फरवरी 2025 के दिन दोबारा री रिलीज किया गया तब दर्शकों के लिए यह पहली पसंद साबित हुई और सिनेमाघरों में इसे काफी पसंद किया गया।

स्टार कास्ट:

हर्षवर्धन राणे जिन्होंने बीते साल २०२१ में आयी अपनी फिल्म हसीन दिलरुबा के नेगेटिव रोल से एक अलग पहचान बनाई थी। जिसमें हर्ष के साथ विक्रांत मेसी और तापसी पन्नू भी नजर आयी।फिल्म भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लाई गई हो पर जिस तरह से इसे दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला,वह काफी बढ़िया था। बात करें उनकी इस २०२५ में आने वाली फिल्म की तो इसमें हर्ष वर्धन राने के साथ साथ सोनम बाजवा भी नजर आने वाली हैं।

फिल्म के बुलेट प्वाइंट:

एक्शन और ड्रामा से भरपूर:

मिलाप मिलन जावेरी जो इससे पहले अपनी पिछली फिल्म सत्या 2 और मस्तीज़ादे के लिए हिट माने जाते हैं। जिसे देखते हुए इस बार भी वह अपनी इस नई फिल्म में उसी तरह का एक्शन और ड्रामा पेश करेंगे साथ ही रोमांच का तड़का भी लगाएंगे।

सोनम बाजवा के लुक्स:

पंजाबी कलाकार सोनम बाजवा अपने लुक्स के लिए काफी प्रसिद्ध है, जिन्हें पंजाब टेरिटरी में कटरीना कैफ से भी ज़्यादा अच्छा माना जाता है। साथ ही सोनम अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जहां पर वह रोजमर्रा के अपनी लाइफ से जुड़े हुए फोटोज को शेयर करती हैं। ऐसे में सोनम बाजवा की फिल्म में मौजूदगी इसे और भी ज़्यादा खास बनाती है।

निर्देशक मिलाप मिलन जवेरी की प्रतिक्रिया:

यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू लेने वाली है, जिसकी कहानी पिछली फ़िल्मों से भी ज़्यादा बढ़िया होगी, इसमें एक्शन ,ड्रामा,मनोरंजन के साथ-साथ हर्षवर्धन की एक्टिंग और सोनम बाजवा के लुक्स भी कहर ढाएंगे। फिल्म की कन्फर्मेशन देसी मूवी फैक्ट्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

हालांकि मेकर्स द्वारा शेयर की गई इस सोशल मीडिया पोस्ट में फिल्म का नाम तो रिवील नहीं किया गया, पर रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्षवर्धन राने की आने वाली नई फिल्म दिवानियत नाम से रिलीज की जा सकती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की द रॉयल्स की रिलीज डेट आ गई है

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts