Hania Aamir Out Of Pakistan: हालही में हुआ पहलगाम आतंकी हमला जिसमें 27 से भी ज्यादा भारतीय लोगों की जान गई,जिसके चलते भारतीय सरकार ने कई कड़े कदम उठाए। जिनमे पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करना शामिल है।
इसका मतलब यह है कि अबसे कोई भी पाकिस्तानी कलाकार फिल्मों या फिर सीरियल में नजर नहीं आएगा। सरकार के इस फैसले से कई आने वाली फिल्मों पर इसका असर पड़ा है जिनमे डायरेक्टर करण जौहर की आने वाली धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी अपनी आने वाली नई फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करना चाहते थे, पर अब ऐसा मुमकिन न होगा। क्योंकि pehalgam attack आतंकी हमले के बाद सरदार जी 3 फिल्म के मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट से Hania Aamir को निकाल दिया है।
हालांकि उस समय तो हानिया की ओर से कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं की गई थी। पर अब हानिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस आतंकी हमने की कड़ी निंदा कि,साथ ही यह भी बताया कि वह जल्द ही पाकिस्तान को छोड़कर जाने वाली हैं।
पहलगाम हमले के बाद हानिया आमीर छोड़ेंगी पाकिस्तान (hania amir out of Pakistan after pahalgam attack)
पाकिस्तान की फेमस अदाकारा हानिया आमीर यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पाई जाती हैं,फिर चाहे उनकी रोज की दिनचर्या के फोटोज़ हूं या फिर उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के वीडियोज़ hania aamir से जुड़ी हुई हर एक चीज उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर हर रोज देखने को मिलती है।
पहलगाम हमले के बाद हानिया आमिर ने पहली बार अपने प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी। जिसमें उन्होंने आतंकवादियों की जमकर निंदा की, साथ ही hania ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ एक काफी खास अपडेट भी दिया। जिसमें उन्होंने अपनी पोस्ट शेयर की और लिखा, “flying out of pakistan” हालांकि सही मायनों में बात करें तो हानिया आमिर से जुड़ी हुई यह खबर बिल्कुल फेक है।
क्योंकि यह X पोस्ट हानियां के ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल से नहीं, बल्कि एक फेक अकाउंट से किया गया। क्योंकि असल में हानिया आमीर ने हालही में एक फोटो शेयर किया था,जिसमें वह स्पाइडर-मैन के गेट अप में अपने घर के भीतर नजर आ रहीं थी,जिसे देख कर यह साफ हो जाता है कि हानिया की पाकिस्तान छोड़ने वाली खबर पूरी तरह से बेबुनियाद और फर्जी है।
READ MORE
Sardaar ji 3:दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हो सकती है बाहर
द फैमिली मैन 3 के अभिनेता रोहित बासफोर की हुई मृत्यु,परिवार ने दावा किया कि हत्या है