Hai Junoon Jio Hotstar Review hindi:दो ग्रुप, एक ट्रॉफी, किसके नाम होगी यह ट्रॉफी, देखिए जूनून भरी आमने-सामने की टक्कर

Hai Junoon Jio Hotstar Review hindi

जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 16 मई 2025 को “है जुनून” नाम का एक शो रिलीज किया गया है इसके टोटल 20 एपिसोड है जो आपको एक साथ देखने को मिल जाएंगे इनका रनिंग टाइम 20-40 मिनट के आसपास का है।

शो का पूरा नाम है “है जुनून ड्रीम डेयर डोमिनेट जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर जैकलिन फर्नांडीज, बोमन ईरानी, नील नितिन मुकेश के साथ सहायक कलाकारों में सिद्धार्थ निगम,सुमेध मुदगलकार, युक्ति थरेजा, प्रियंका शर्मा और एलीशा मेयर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

कहानी डांस और ड्रामा के साथ आगे बढ़ती है आईए डिटेल में जानते हैं इस शो कज कहानी के बारे में, कैसी है इसकी कहानी क्या ये आपका कीमती समय डिज़र्व करती है?

Hai Junoon Jio Hotstar Review Hindi

pic credit x

है जुनून स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत एक अवार्ड को जीतने के लिए दो ग्रुप के बीच का कंपटीशन देखने को मिलेगा। इसमें से पहले ग्रुप का नाम है सुपर सोनिक ग्रुप और दूसरे ग्रुप का नाम है मिसफीड। शो में दिखाए गए कंपटीशन में सिर्फ यह तो ग्रुप नहीं होते हैं बल्कि और भी बहुत सारे ग्रुप इस लड़ाई में आमने-सामने होते हैं

लेकिन स्टोरी मेनली इन्हीं दोनों ग्रुप के चारों ओर घूमती है। कहानी में ट्विस्ट आता है जब कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए, इस कॉलेज में कोई भी अच्छा डांसर नहीं होता है बल्कि सब के सब सिंगर ही होते हैं।

लेकिन उसी कॉलेज में सुभाष नाम का लड़का सामने आता है जो बहुत अच्छा डांसर है और चाहता है कि उनके कॉलेज में भी डांसर का एक ग्रुप बने जो इस कंपटीशन में पार्टिसिपेट कर सके। पूरी कहानी इसी जुनून के चारों ओर घूमती है

क्या सुभाष का सपना पूरा हो पाएगा और उनके कॉलेज से कोई ऐसा बेस्ट डांसर का ग्रुप सामने आएगा जिसे इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया जा सके। कहानी सिर्फ एक कैरेक्टर पर फोकस नहीं करती है बल्कि अलग-अलग कैरक्टर की अपनी अपनी कहानी दिखाई गयी है जिनके कई सारे में मेंटोर्स भी होते हैं जो उन्हें ट्रेनिंग देते हैं। इस जुनून भरी कहानी में आपको दो लोगों की मौत भी देखने को मिलेगी जो कहानी को और भी ज्यादा इमोशनल और इंटरेस्टिंग बनाती है।

सीजन 2 है कन्फर्म:

जिस तरह से इस शो का एंड किया गया है उससे एक बात पूरी तरह से कंफर्म है कि इसका सीजन 2 भी रिलीज़ किया जायेगा। कहानी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है लेकिन सिर्फ उन लोगों के लिए जिन्हें म्यूजिकल ड्रामा और रियलिटी शोज वगैरा देखना पसंद है. जिस तरह से कंपटीशन आगे बढ़ता है आपको देखकर लगेगा कि जैसे कोई रियलिटी शो देखा जा रहा है जिस तरह का पागलपन और जुनून दोनों ग्रुप का दिखाया गया है अवार्ड ट्रॉफी को हासिल करने के लिए।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी:

क्योंकि यह 20 एपिसोड की सीरीज बनाई गई है तो कहीं कहीं पर आपको बोरिंग फील करा सकती है लेकिन उसके साथ ही कहानी का एग्जीक्यूशन काफी अच्छा है जो आपका इंटरेस्ट को बनाए रखने का काम करता है। सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है क्योंकि सभी कलाकार जो इस शो की कास्ट टीम में शामिल है फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट कलाकार हैं।

निष्कर्ष:

यह शो आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगा जिसे आप ट्राई कर सकते हैं, अगर आप टीन ऐजर्स हैं तो ये शो आपको बहुत पसंद आएगा और एक तरह से मोटिवेट करने का काम भी करेगा जिस तरह से इसमें कंपटीशन को जीतने के लिए जुनून दिखाया गया है वह किसी न किसी तरह से दर्शकों पर पॉजिटिव इंपैक्ट डालेगा आगे बढ़ने और अचीवमेंट को हासिल करने के लिए। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

सैफ अली खान रानी मुखर्जी एक बार फिर से दिखेंगे सिनेमाघर में एक साथ

Priyanka Pandit: इस सुपरहिट भोजपुरी अभिनेत्री ने छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री।

Aamir Khan New Girlfriend: आमिर खान पर लगे,महिलाओं को फसाने के आरोप,वीडियो हुआ वायरल।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts