है जुनून नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडिस का म्यूज़िकल ड्रामा JioHotstar पर 16 मई 2025 से

Hai Junoon is Neil Nitin Mukesh and Jacqueline Fernandez musical drama on JioHotstar from 16th May 2025

Hai Junoon is Neil Nitin Mukesh and Jacqueline Fernandez musical drama on JioHotstar from 16th May 2025:नील नितिन मुकेश 2024 में आयी हिसाब बराबर फिल्म में दिखाई दिए थे जिसमे इनके साथ थे आर माधवन यह फिल्म स्ट्रीम की गयी थी ज़ी ५ पर नील ने अपनी प्रतिभा को जॉनी गद्दार न्यूयोर्क,लफंगे परिंदे,प्लेयर्स से लोगो के दिलो में जगह बनाई वही अगर बात की जाए जैकलीन फर्नांडिस की तो इन्हे हमने लास्ट बार अक्षय कुमार के साथ राम सेतु में देखा था।

अब इन दोनों की जोड़ी एक नई है जुनून नाम की वेब सीरीज में देखने को मिलने वाली है जिसका निर्देशन किया जा रहा है अभिषेक शर्मा के द्वारा यह एक म्यूज़िकल ड्रामा सीरीज होने वाली है। जिसे जियो हॉटस्टार पर 16 मई 2025 से रिलीज़ कर दिया जायेगा।आइये जानते है क्या है फिल्म में ख़ास।

कोईमोई के अनुसार यह सीरीज एक म्यूज़िकल ड्रामा होने वाली है जिसमे मुख्य कलाकार के रूप में हमें नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडिस दिखाई देगी। यहाँ एंडरसन कॉलेज की कहानी देखने को मिलेगी। जहा म्यूज़िक को सिर्फ शौक के लिए नहीं बल्कि ज़िंदगी जीने का एक तरीका माना जाता है।

यहां दो म्यूज़िकल ग्रुप देखने को मिलेंगे एक का नाम है मिसफिट्स और दूसरे का नाम होगा सुपरसोनिक्स अब इन दोनों ग्रुप में कौन जीतता है और कौन हारता है यह सब आपको शो में देखने को मिलेगा।

शो में एक स्ट्रांग सन्देश भी देखने को मिलता है के अगर आपके अंदर आग है किसी चीज़ को पाने की तो आप उसे पा कर रहते है फिर चाहे इसके लिए कुछ भी करना क्यों न पड़े। शो में जैकलीन ‘पर्ल’ के किरदार में और नील ‘गगन अहूजा’ नाम के किरदार को निभाते नज़र आएंगे शो का टीज़र पहले ही रिलीज़ हो चुका है जिसे आप जियोहॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते है।

READ MORE

जाने साऊथ कोरिया के सबसे महंगी एक्टर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts