शुरू हुई दोनों की लवस्टोरी, 3 इडियट्स के अमीर खान की स्टाइल मे रखा प्रोपोज़ल

Published: Tue Apr, 2025 10:01 PM IST
Guri Dhairya Ki Lovestory Episode 5 Review शुरू हुई दोनों की लवस्टोरी, 3 इडियट्स के अमीर खान की स्टाइल मे रखा प्रोपोज़ल

Follow Us On

द वायरल फीवर नाम के यू ट्यूब चैनल का बहुत ही पॉपुलर शो जिसका प्रीमियर 25 मार्च 2025 को किया गया था। इस शो की एक अलग फैन फॉलोविंग है, जिन लोगों ने इससे पहले एस्पिरेन्ट्स ड्रामा सीरीज को देखा है वो ही दर्शक इस शो को पसंद करने वालों मे है। गुरी धैर्य की लव स्टोरी एसपिरेंट्स जैसे शो का स्पिन ऑफ है।

उसी पॉपुलर शो के दो करैक्टर्स को लेकर कहानी आगे बढ़ती हुई दिखाई गयी है जिसमें रोमांस का तड़का भी डाला गया है।ये एक इंट्रेस्ट होल्डिंग लव स्टोरी है जिसे काफी रियलिटी के साथ एग्जिक्यूट करने की कोशिश मेकर्स ने की है। यही वजह है कि दर्शक शो से खुद को कनेक्ट फील कर पा रहे हैं और आगे के एपिसोड को देखने के लिए बेकरार रहते है।

क्या इस सीजन का ये लास्ट एपिसोड है?

गुरी धैर्य की लव स्टोरी का एपिसोड 5 रिलीज कर दिया गया है जिसे “फिर चली कहानी (फिनाले)” के नाम से भी जाना जा रहा है तो ये भी उम्मीदे है कि ये एपिसोड इस सीजन का लास्ट एपिसोड भी हो सकता है। क्योंकि यह द वायरल फीवर नाम के यूट्यूब चैनल का शो है,जिसकी एपिसोड रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी अभी अवेलेबल नहीं है तो कुछ भी आधिकारिक तौर पर निर्धारित नहीं है।

क्या है एपिसोड 5 की कहानी?

बात करें अगर एपिसोड 5 की कहानी की तो इसमें आपको गुरी और धैर्य की लव स्टोरी अपने अंजाम तक पहुंचती हुई देखने को मिलेगी।आखिरकार गुरी ने धैर्य के सामने अपने दिल की बात रख दी है जिसे देख कर आपको आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स की याद आने वाली है। एक दम रंचोड़ दास की स्टाइल में अपने प्यार का इज़हार करने पहुंते है गुरी।

पिता और बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाता एपिसोड:

इस एपिसोड की सबसे ज़्यादा खासियत इसमें दिखाया गया पिता और बेटे के बीच की कन्वर्सेशन है जो सबको अपनी ओर आकर्षित करती है। जिस तरह गुरी के पिता बैठकर गुरी को समझते है के किस तरह धैर्य उसके लिए इम्पोर्टेन्ट है,उसकी लाइफ के पहलू को बदलने के लिए उसी से प्रभावित होकर गुरी में वो पॉजिटिव एनर्जी आजाती है कि आखिर गुरी धैर्य को प्रोपोज़ कर ही देता है।

कई बेहतरीन सीन्स के साथ बनाया गया एपिसोड:

इस एपिसोड में आपको बहुत सारे ऐसे सीन्स देखने को मिलेंगे जो आपके दिलो दिमाग पर छा जाएंगे। जिसमे से पहला सीन वो है जिसमें धैर्य,गुरी से कहती है कि तुमको भूलना मुश्किल होगा। उसके बाद एक सीन आपको देखने को मिलेगा जिसमें लंबी बातचीत के बाद गुरी धैर्य एक दूसरे से अलग हो रहे होते हैं और बैकग्राउंड में जो म्यूजिक बजता है वह आपके कानों में खुल जाएगा जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।

इसके अलावा गुरी और उसके पिता के कुछ डायलॉग जो बहुत ज्यादा मोटिवेशनल हो सकते हैं दर्शकों के लिए। जिसमें गुरी के पिता उसे मोटिवेट करते है ये कह कर के खुद को कामयाब बनाओ ताकि सामने वाले कि कामयाबी तुम्हें छोटा महसूस न करा सके बल्कि सामने वाले की कामयाबी से सीख कर खुद को उससे आगे लेजाने की स्ट्रेटजी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

गुरी के पिता का डायलॉग के” खुद को बड़ा साबित करने की चुल नहीं बल्कि खुद को उसके काबिल बनाने का जूनून होना चाहिए ”, आपको काफी मोटिवेट करने वाला है जो आज के टीन ऐजर्स को आगे लेजाने की क्षमता रखता है।इसके ठीक बाद एपिसोड में आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स की याद दिलाता हुआ,

एक प्रपोजल सीन देखने को मिलेगा जिसमें नशे की हालत में गुड्डी धैर्य को प्रपोज करने के लिए जाता है। यह सीन भी शो के बेस्ट सीन्स में से एक है। बात करें अगर इस एपिसोड के रनिंग टाइम की तो इस एपिसोड को पूरा देखने के लिए आपको 28 मिनट का टाइम देना होगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

अगर आप भी इंडिया मे एंडोर सीजन 2 का कर रहे है इंतजार, यहाँ मिलेगी पूरी इनफार्मेशन

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts