Guri Dhairya Ki Lovestory Episode 5 Review:शुरू हुई दोनों की लवस्टोरी, 3 इडियट्स के अमीर खान की स्टाइल मे रखा प्रोपोज़ल

Guri Dhairya Ki Lovestory Episode 5 Review शुरू हुई दोनों की लवस्टोरी, 3 इडियट्स के अमीर खान की स्टाइल मे रखा प्रोपोज़ल

द वायरल फीवर नाम के यू ट्यूब चैनल का बहुत ही पॉपुलर शो जिसका प्रीमियर 25 मार्च 2025 को किया गया था। इस शो की एक अलग फैन फॉलोविंग है, जिन लोगों ने इससे पहले एस्पिरेन्ट्स ड्रामा सीरीज को देखा है वो ही दर्शक इस शो को पसंद करने वालों मे है। गुरी धैर्य की लव स्टोरी एसपिरेंट्स जैसे शो का स्पिन ऑफ है।

उसी पॉपुलर शो के दो करैक्टर्स को लेकर कहानी आगे बढ़ती हुई दिखाई गयी है जिसमें रोमांस का तड़का भी डाला गया है।ये एक इंट्रेस्ट होल्डिंग लव स्टोरी है जिसे काफी रियलिटी के साथ एग्जिक्यूट करने की कोशिश मेकर्स ने की है। यही वजह है कि दर्शक शो से खुद को कनेक्ट फील कर पा रहे हैं और आगे के एपिसोड को देखने के लिए बेकरार रहते है।

क्या इस सीजन का ये लास्ट एपिसोड है?

गुरी धैर्य की लव स्टोरी का एपिसोड 5 रिलीज कर दिया गया है जिसे “फिर चली कहानी (फिनाले)” के नाम से भी जाना जा रहा है तो ये भी उम्मीदे है कि ये एपिसोड इस सीजन का लास्ट एपिसोड भी हो सकता है। क्योंकि यह द वायरल फीवर नाम के यूट्यूब चैनल का शो है,जिसकी एपिसोड रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी अभी अवेलेबल नहीं है तो कुछ भी आधिकारिक तौर पर निर्धारित नहीं है।

क्या है एपिसोड 5 की कहानी?

बात करें अगर एपिसोड 5 की कहानी की तो इसमें आपको गुरी और धैर्य की लव स्टोरी अपने अंजाम तक पहुंचती हुई देखने को मिलेगी।आखिरकार गुरी ने धैर्य के सामने अपने दिल की बात रख दी है जिसे देख कर आपको आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स की याद आने वाली है। एक दम रंचोड़ दास की स्टाइल में अपने प्यार का इज़हार करने पहुंते है गुरी।

पिता और बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाता एपिसोड:

इस एपिसोड की सबसे ज़्यादा खासियत इसमें दिखाया गया पिता और बेटे के बीच की कन्वर्सेशन है जो सबको अपनी ओर आकर्षित करती है। जिस तरह गुरी के पिता बैठकर गुरी को समझते है के किस तरह धैर्य उसके लिए इम्पोर्टेन्ट है,उसकी लाइफ के पहलू को बदलने के लिए उसी से प्रभावित होकर गुरी में वो पॉजिटिव एनर्जी आजाती है कि आखिर गुरी धैर्य को प्रोपोज़ कर ही देता है।

कई बेहतरीन सीन्स के साथ बनाया गया एपिसोड:

इस एपिसोड में आपको बहुत सारे ऐसे सीन्स देखने को मिलेंगे जो आपके दिलो दिमाग पर छा जाएंगे। जिसमे से पहला सीन वो है जिसमें धैर्य,गुरी से कहती है कि तुमको भूलना मुश्किल होगा। उसके बाद एक सीन आपको देखने को मिलेगा जिसमें लंबी बातचीत के बाद गुरी धैर्य एक दूसरे से अलग हो रहे होते हैं और बैकग्राउंड में जो म्यूजिक बजता है वह आपके कानों में खुल जाएगा जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।

इसके अलावा गुरी और उसके पिता के कुछ डायलॉग जो बहुत ज्यादा मोटिवेशनल हो सकते हैं दर्शकों के लिए। जिसमें गुरी के पिता उसे मोटिवेट करते है ये कह कर के खुद को कामयाब बनाओ ताकि सामने वाले कि कामयाबी तुम्हें छोटा महसूस न करा सके बल्कि सामने वाले की कामयाबी से सीख कर खुद को उससे आगे लेजाने की स्ट्रेटजी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

गुरी के पिता का डायलॉग के” खुद को बड़ा साबित करने की चुल नहीं बल्कि खुद को उसके काबिल बनाने का जूनून होना चाहिए ”, आपको काफी मोटिवेट करने वाला है जो आज के टीन ऐजर्स को आगे लेजाने की क्षमता रखता है।इसके ठीक बाद एपिसोड में आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स की याद दिलाता हुआ,

एक प्रपोजल सीन देखने को मिलेगा जिसमें नशे की हालत में गुड्डी धैर्य को प्रपोज करने के लिए जाता है। यह सीन भी शो के बेस्ट सीन्स में से एक है। बात करें अगर इस एपिसोड के रनिंग टाइम की तो इस एपिसोड को पूरा देखने के लिए आपको 28 मिनट का टाइम देना होगा।

READ MORE

अगर आप भी इंडिया मे एंडोर सीजन 2 का कर रहे है इंतजार, यहाँ मिलेगी पूरी इनफार्मेशन

Sajal Malik Viral Video:क्यों हुआ वायरल सजल मलीक वीडियो।

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now