Guri Dhairya Ki Lovestory: टीवीएफ का एक रोमांटिक शो जिसका नाम गुरी धैर्या की लव स्टोरी है यू ट्यूब के tvf चैनल पर 25 मार्च 2025 को रिलीज कर दिया गया है।शो का प्रीमियर पहला एपिसोड रिलीज करके किया गया था जिसके बाद हर हफ्ते एक एक एपिसोड रिलीज किया जा रहा है और अब 8 अप्रैल 2025 को इस रोमांटिक शो का तीसरा एपिसोड भी रिलीज कर दिया गया है।
शो की कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग है के अगर आप इसका एक एपिसोड देख लेंगे तो आगे रिलीज़ होने वाले सभी एपिसोड देखना चाहेंगे।आज आर्टिकल में हम अभी तक रिलीज हो चुके शो के एपिसोड का रिव्यू करेंगे और साथ ही एपिसोड 4 की रिलीज डेट के बारे में जानेंगे।
कैसी है स्टोरी:
बात करें अगर शो की कहानी की तो इस रोमांटिक सीरीज की कहानी गुरी के साथ आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी जो अभी तक दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और अब वापस अपने गाँव करनाल लौट कर आगया है।
गाँव लौटने के बाद अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने में लग जाता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इसके साथ कंपटीशन की तैयारी कर रही है धैर्या नाम की लड़की से गुरी की मुलाकात करनाल में दोबारा होती है। दोनों की लव स्टोरी कैसे आगे बढ़ेगी और क्या रंग लाएगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
कैसी है एक्टर्स की परफॉर्मेंस:
शिवांकित सिंह परमार और नमिता दुबे जैसे कलाकार जो इससे पहले tvf के शो एसपिरेंट में देखने को मिले थे, दर्शकों के इन्हीं चहिते करैक्टर्स के साथ एक स्पिन ऑफ स्टोरी को आगे बढ़ाया गया है। शो में सभी एक्टर्स की परफॉरमेंस अच्छी देखने को मिली है चाहे वो मेन करैक्टर्स हों या फिर साइड करैक्टर्स सभी ने अपना बेस्ट दिया है इस शो में।
शो के निगेटिव पॉइंट्स:
Tvf के सभी शो स्टोरी वाइज़ काफी इंगेजिंग होते है लेकिन अगर कुछ शिकायत है तो इसकी रिलीजिंग स्ट्रेटजी को लेकर। इससे पहले भी एक बहुत ही बेहतरीन शो tvf की तरफ से मेडिकल ड्रीम्स नाम का रिलीज किया गया था लेकिन उस शो के एपिसोड भी वीकली बेसिस पर रिलीज किये जा रहे थे जिसकी वजह शो को जितनी जनता मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई थी।
शिकायत की बात पर यहां पर इसलिए शुरू होती है क्योंकि जब शो के सभी एपिसोड बनकर तैयार है तो उन्हें एक साथ ही रिलीज कर देना चाहिए ताकि दर्शकों का इंटरेस्ट बना रहे। शो के एपिसोड की लेंथ 24 से 25 मिनट के आसपास की है लेकिन फिर भी लेंथ आपको फेल हो गई क्योंकि कहानी थोड़ी सी स्लो बेस पर आगे बढ़ती है।
पैरेंटल गाइड की अगर बात करें तो अभी तक कुछ भी शो में वल्गैरिटी नहीं देखने को मिली है।
गुरी एंड धैर्या की लव स्टोरी एपिसोड 4 रिलीज डेट:
अभी तक की शो की कहानी तीन एपिसोड के साथ आगे बढ़ चुकी है और इसे दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है जिसकी वजह से आईएमडीबी पर इस शो को 9.3 स्टार की रेटिंग मिली है। हाईएस्ट रेटिंग वाले इस शो के एपिसोड 4 का इंतजार अभी तक की कंटीन्यूसली ऑडियंस को बहुत ही बेसब्री से है,
जो 15 अप्रैल 2025 को खत्म हो जाएगा। अभी तक के इस शो के सारे एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज किए गए हैं तो उसी के अकॉर्डिंग एपिसोड 4 भी 8 अप्रैल के पूरे एक हफ्ते बाद 15 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE
Sikandar OTT Release:जानें कब होगी सिकंदर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़