gringo hunters hindi review:क्या ग्रिंगो हंटर्स बनेगा 2025 की सबसे रोमांचक क्राइम ड्रामा?

gringo hunters hindi review

gringo hunters hindi review:ग्रिंगो हंटर्स 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जिसमें मैक्सिकन पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती कहानी दिखाई गई है। तेज़ी से चलने वाला रोमांचक क्राइम ड्रामा का रिव्यू शायद आपको शो देखने में थोड़ा मदद करेगा।

ग्रिंगो हंटर्स हिंदी रिव्यू

यह क्राइम ड्रामा सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी उपलब्ध है। जिसमें कुल 12 एपिसोड हैं,और इसकी लंबाई है लगभग 40 से 50 मिनट के बीच की। यहाँ मैक्सिको पुलिस की एक स्पेशल यूनिट की कहानी दिखाई गई है, जिसका काम होता है उन अपराधियों की तलाश करना जो अमेरिका में अपराध करने के बाद वहाँ से भागकर मैक्सिको में आकर छिप जाते हैं। मैक्सिकन पुलिस इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ऐसे अपराधियों को पकड़ने में कितनी कामयाब रहती है, यही इस सीरीज़ में देखने को मिलता है। यह कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है जो मैक्सिकन संस्कृति को दिखाने के साथ-साथ कुछ हल्के-फुल्के हास्य दृश्यों के मिश्रण के रूप में पेश की गई है। हैरॉल्ड टॉरेस और मायरा हर्मोसिलो सीरीज़ के दो मुख्य पात्र हैं जिनकी एक्टिंग इसे और भी प्रभावी बनाती है।

यह एक पुलिस प्रोसीज़र ड्रामा के रूप में पेश किया गया शो है जिसमें मैक्सिकन पुलिस की यूनिट हर एपिसोड में अलग-अलग अपराधियों को ढूँढकर पकड़ते हुए दिखाई गई है।

pic credit x

पॉज़िटिव पॉइंट

सीरीज़ के पॉज़िटिव पहलुओं की बात करें तो यह काफी रोचक है। शुरुआती 2 से 3 एपिसोड दर्शकों का रुचि विकसित करने में लगते हैं लेकिन तीसरे एपिसोड तक दर्शकों का ध्यान पूरी तरह से बँध जाता है। इसके बाद अंत तक यह सीरीज़ उत्साह से भरी रहती है और दर्शकों को जोड़े रखने में पूरी तरह कामयाब भी रहती है। यहाँ कुछ अच्छे तनावपूर्ण और रोमांचक पल भी देखने को मिलते हैं। साथ ही, पीछा करने और गन फाइट के दृश्य इसे अरब भी प्रभावशाली हैं। शो के छठे एपिसोड के बाद कुछ ट्विस्ट भी दिखाए गए हैं। अगर आप अनुभवी दर्शक हैं तो इन ट्विस्ट्स को आसानी से भाँप सकते हैं लेकिन अगर आप इस तरह की सीरीज़ कम देखते हैं तो यह आपको रोमांच सफर लगेगा। प्रोडक्शन क्वालिटी, कलर ग्रेडिंग, सिनेमैटोग्राफी, और एक्टर्स की एक्टिंग सब कुछ अच्छे स्तर पर हैं।

pic credit x

नेगेटिव पॉइंट

शो की कहानी काफी हद तक प्रेडिक्टेबल है जिसका आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आगे क्या होने वाला है। कहीं-कहीं इसकी रफ्तार धीमी पड़ती है लेकिन जब यह एहसास होता है कि यह कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है तो रुचि फिर से बढ़ जाती है। शो की गति एकसमान रहती है साथ ही आसानी से इसके दो से तीन एपिसोड कम किए जा सकते थे। 12 एपिसोड में यह सीरीज़ थोड़ी लंबी लगने लगती है।

निष्कर्ष

सीरीज़ के सभी केस इसके पहले सीज़न में ही पूरी तरह से समाप्त कर दिए गए हैं जिसके कारण आपको सीज़न 2 का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। हो सकता है कि भविष्य में नेटफ्लिक्स इसका सीज़न 2 लाए जिसमें नए केसों की जाँच दिखाई जाए। यह एक अच्छा शो है जो समय बिताने के लिए बेहतरीन है। इसमें एडल्ट और अश्लील चीजों को शामिल किया गया है, इसलिए इसे परिवार के साथ बैठकर देखने की सलाह नहीं दी जाती।

ये भी पढ़ें

Bigg Boss 19 के लिए Reem Shaikh को किया गया अप्रोच क्या सलमान खान के शो में आएंगी नजर

‘तमाशा घर’ की पाकिस्तानी एक्ट्रेस हमैरा असगर की हुई मौत घर वालों ने शव लेने से किया इनकार

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now