जानिए ग्राम चिकित्सालय फुल स्टार कास्ट के बारे में

Gram Chikitsalay Star Cast

राहुल पांडे की वेबसिरीज ग्राम चिकित्सालय जहा कोई न तो बड़ा एक्टर और न ही बड़ा बजट दिखाई देता है,पर कंटेंट ऐसा जो आँखों से होता हुआ सीधा दिल को छू जाने वाला। जब किसी वेबसिरीज से टीवीएफ का नाम जुड़ा हो तो भला उसे कौन नहीं देखना चाहेगा ऐसा ही कुछ ग्राम चिकित्सालय के साथ हो रहा है

जैसे ही यह सीरीज प्राइम विडिओ पर रिलीज़ हुई लोगो ने इस पर अपना प्यार लुटाना शुरू कर दिया।सिनेमा घर से ज्यादा मज़ा तो ओटीटी पर घर पर बैठ कर टीवीएफ की पंचायत और ग्राम चिकित्सालय जैसी वेबसिरीज को देख कर आता है। आइये जानते है ग्राम चिकित्सालय के कास्ट के बारे में।

ग्राम चिकित्सालय फुल स्टार कास्ट

अमोल पराशर (डॉक्टर प्रभात सिन्हा )

Gram Chikitsalay Star Cast

अमोल दिल्ली के रहने वाले है जिन्होंने आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की डिग्री ली है। आसान भाषा में समझे तो अमोल एक इंजिनियर है पर इन्होने इंजीनियरिंग यरिंग न करके एक्टर को अपना प्रोफेशन बनाया।

यह एक्टर के साथ ही लेखन में भी रूचि रखते है अमोल ने अपने करियर की शुरुवात TVF के एक शो ट्रिपलिंग के साथ की थी जहा पर यह चितवन शर्मा के किरदार में दिखाई दिए, और इनके इस किरदार को बहुत पसंद किया गया था।

अमोल की कुछ फिल्मे और वेबसिरीज

  • रॉकेट सिंह
  • ट्रैफिक
  • कैश
  • स्वीट ड्रीम
  • टीवीएफ ट्रिपलिंग
  • पवन और पूजा
  • होम

आनन्देश्वर द्विवेदी (फुटानी)

Gram Chikitsalay Star Cast

आनन्देश्वर द्विवेदी उत्तर प्रदेश में जन्मे एक एक्टर है जिन्होंने ज्यादातर वेब सीरीज में काम किया है यह एक उभरते हुए एक्टर है जिनकी प्रतिभा का अंदाज़ा ग्राम चिकित्सालय में इनके द्वारा निभाया गया रोल ‘फुटानी’ से ही लगाया जा सकता है। आनन्देश्वर द्विवेदी ने अक्षय कुमार की गब्बर इज़ बैक, Humorously Yours,सोनू बियुटी पार्लर जैसी फिल्मो में काम किया है।

आकाश मखीजा (गोबिंद)

Gram Chikitsalay Star Cast

आकाश एक उभरते हुए मल्टी टैलेंटेड अभिनेता होने के साथ ही वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी है इन्होने बहुत सी फिल्मो, वेब सीरीज एडवर्टाइज़ में अपनी आवाज़ दी है। आकाश ने भैया जी,निर्मल पाठक की घर वापसी,हाई जैसी फिल्मो में काम किया है। आकाश बहतरीन कॉमेडी करने में माहिर है इन्हे निर्मल पाठक की घर वापसी के लिए फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2023 में शामिल किया गया था।

गरिमा विक्रांत सिंह (इंदु)

Gram Chikitsalay Star Cast

गरिमा विक्रांत सिंह ज्यादातर टीवी शो के लिए जाने जाती है अब यह ओटीटी पर भी देखि जाने लगी है इनका जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था संगीत में रूचि रखने वाली गरिमा ने बहुत से टीवी शो के साथ मेडिकल ड्रीम ,निर्मल पाठक की घर वापसी,गुस्ताक दिल जैसी वेब सीरिज में भी काम किया है।

आकांशा रंजन कपूर (डॉक्टर गार्गी )

Gram Chikitsalay Star Cast 5

यह मुंबई शहर की रहने वाली एक्टर व मॉडल है।इनके पास अमेरिकी नागरिकता है और यह बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की करीबी मानी जाती है। ये सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव है इंस्टाग्राम पर आकांशा के 1.1 मिलियन के फालोवर है।

यह पूरी तरह से फ़िल्मी बैग्राउण्ड परिवार से ताल्लुक रखती है। आकांशा ने गिल्टी,मोनिका ओ माय डार्लिंग,जिगरा जैसी फिल्मो में काम किया है। साथ ही रे नाम की नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में भी यह दिखाई दी थी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Gram Chikitsalay Season 2 Release:जानिए ग्राम चिकित्सालय सीजन २ रिलीज़,कब होगा प्राइम विडिओ पर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post