टीवीएफ क्रिएशन की और से पंचायत जैसा एक और सीरीज प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया गया है,सीरीज का नाम है ग्राम चिकित्सालय अगर आपको पंचायत जैसी सीरीज पसंद आयी थी तो 100% यह सीरीज भी उतनी ही पसंद आने वाली है एक ही दिन में imdb पर इसे 7.4/10 की रेटिंग मिल गयी है।ग्राम चिकित्सालय से एक बार फिर से टीवीएफ ने यह सिद्ध कर दिया,के वो ही कंटेंट का राजा है।

शायद आप को नहीं पता होगा के कोटा फैक्ट्री,पंचायत,गुल्लक,एस्पिरेंट्स,पिचर्स,ट्रिपलिंग,ये मेरी फैमिली,जैसी शानदार वेबसिरीज tvf ने ही बनाई है।
पांच एपिसोड के साथ रिलीज़ हुई ग्राम चिकित्सालय जसिके एपिसोड की लेंथ 38 से 40 मिनट के बीच की है पहले एपिसोड का नाम है Aaya Ram, Gaya Ram दूसरा एपिसोड Swayamsevi तीसरा एपिसोड Jhootha Sudhir चौथा एपिसोड Bharosa और पांचवा Bohni है।
पूरा का पूरा शो पंचायत जैसी वाइब दे रहा है जिस तरह से पंचायत में सचिव जी दिल्ली से गांव में आते है उसी तरह यहां डॉक्टर प्रभात सिन्हा है जिनका खुद का दिल्ली में एक हॉस्पिटल है फिर भी यह सेवा भाव से झारखंड के एक छोटे से गांव में आते है। मेडिकल ऑफिसर (MO) डॉक्टर प्रभात को पंचायत के सचिव की तरह ही बहुत सी प्रॉब्लम उठाना पड़ती है।

पंचायत में सचिव जी गांव से जाना चाहते है पर यहाँ डॉक्टर प्रभात गांव के लोगो की सेवा करना चाहते है। पर प्रॉब्लम ये है के गांव के लोग इनपर भरोसा नहीं करते।
सीरीज के माधयम से एक सन्देश तो ज़रूर दिया गया है के डॉक्टर को बस शहर तक ही सिमित नहीं रहना चाहिए। सीरीज में झोला छाप डॉक्टर नेट पर सर्च कर के लोगो का इलाज करता दिखाई पड़ता है।अब जैसे-जैसे लोगो के द्वारा ग्राम चिकित्सालय का सीजन वन देख कर कम्प्लीट किया जा रहा है वैसे-वैसे लोगो के मन में एक जिज्ञासा यह है के क्या हमें आगे ग्राम चिकित्सालय सीजन २ देखने को मिलेगा या नहीं तो आइये जानते है कब तक रिलीज़ होगा ग्राम चिकित्सालय का सीजन २।
ग्राम चिकित्सालय सीजन २ रिलीज़
अभी ग्राम चिकित्सालय शो को पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है,ग्राम चिकित्सालय के मेकर ने पहले ही इस बात को कन्फर्म कर दिया था की इसके आगे भी सीजन आते दिखाई देंगे।ग्राम चिकित्सालय सीजन २ को भी राहुल पांडे ही डायरेक्ट करने वाले है। अमेज़न प्राइम इस बार भी ग्राम चिकित्सालय सीजन २ को प्रोडूस करने वाले है जो की जल्दी ही हमें प्राइम विडिओ पर देखने को मिल जायेगी।

सीजन 2 में वही स्टार कास्ट देखने को मिलेगी जो इसके सीजन वन में है सीजन १ जहा से खत्म किया गया है वही से इसके सीजन २ की शुरुवात की जायगी। ग्राम चिकित्सालय सीजन २ में डॉक्टर प्रभात अपनी परसनल और प्रोफेशन लाइफ को मैनेज करते नज़र आएंगे। ग्राम चिकित्सालय सीजन २ में भी इमोशन ड्रामा कॉमेडी का भरपूर डोज़ दिया जायेगा।
मेकर के द्वारा अभी ग्राम चिकित्सालय सीजन २ रिलीज़ डेट के बारे में आधिकारिक तौर पर तो कुछ नहीं बताया गया है सम्भवता यह साल 2025 के एन्ड में प्राइम विडिओ पर आता दिखाई दें।
READ MORE