Gram Chikitsalay Series Review: सभी टेंशन का निवारण मिलेगा,इस ग्राम चिकित्सालय को देखने मात्र से,पंचायत जैसी एक और टीवीएफ की सीरीज

Gram Chikitsalay Review hindi

जब कभी tvf का नाम सामने आता है तो हमे पंचायत और गुल्लक जैसे बेहतरीन शो की याद आती है और जब बात tvf और अमेज़न प्राइम वीडियो के एक साथ किसी शो को बनाने की हो तब तो फैंस का एक्साईटमेंट अलग लेवल का हो जाता है।

ऐसा ही कुछ हाई एक्साइटमेंट आजकल फैंस के दिलों में उमड़ा हुआ है क्यूंकि प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टीवीएफ के द्वारा बनाया गया शो जिसका नाम “ग्राम चिकित्सालय” है 9 मई 2025 को रिलीज कर दिया गया है।

अगर आप पंचायत जैसे शो के बड़े फैन है तो यह शो आपके लिए किसी खास तोहफ़े से कम नहीं है क्यूंकि इसकी कहानी को जिस तरह से रिप्रेजेंट किया गया है एक बार फिर आपको फुलेरा की पगडंडियों में सैर करने का मौका मिलेगा है।

दीपक मिश्रा जैसे बेस्ट डायरेक्टर का निर्देशन:

शो के निर्माता है दीपक कुमार मिश्रा, जिन्होंने इससे पहले गुल्लक,पंचायत, परमानेंट रूममेट्स,हॉस्टल डेज आदि जैसे बेहतरीन शो बनाए हैं।

पंचायत के बाद एक बार फिर टीवीएस के द्वारा बनाया गया शो प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर गांव की गलियारों में एक और नए सफर के लिए तैयार हो जाइए ग्राम चिकित्सालय के साथ। क्या टीवीएफ की यह नई सीरीज पंचायत जैसी यादगार और गुल्लक जैसी इमोशनल फीलिंग देने में कामयाब रहेगी आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

Gram Chikitsalay Review Hindi 2

ग्राम चिकित्सालय स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत गांव में बने एक सरकारी चिकित्सालय से होती है जहां एमबीबीएस की डिग्री हासिल किए हुए एमओ नियुक्त किए जाते हैं ताकि गांव में बने चिकित्सालय के द्वारा गांव के लोगों का इलाज हो सके लेकिन कहानी इंटरेस्टिंग मोड तब ले लेती है जब गांव का कोई भी बंदा एमओ साहब के पास इलाज के लिए नहीं आता है

बल्कि इसके विपरीत सब लोग एक झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाते हैं जो यूट्यूब पर सर्च करके इलाज करता है। गोल्ड मेडल जीता हुआ इस गांव में आकर एक झोलाछाप डॉक्टर से हार जाता है। मेडिकल से जुड़ी हुई इस कहानी के साथ-साथ आपको इसमें सेम पंचायत की तरह ही पॉलिटिकल मोड़ लेती हुई कहानी भी देखने को मिलेगी जिसमें दो बड़े नेता चुनाव के लिए आमने-सामने आते हैं।

टीवीएफ के इस शो में आपको एक इमोशनल स्टोरी वायलेंस में बदलती हुई देखने को मिलेगी जहां गांव वाले डॉक्टर साहब की गोली तो नहीं लेकिन बंदूक की गोली खाने के लिए तैयार रहते हैं।

अगर आपके दिमाग में भी बहुत सारी टेंशन है तो ग्राम चिकित्सालय जैसे शो को देखकर आप अपनी सारी टेंशन का इलाज कर सकते हैं जो आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देगी इमोशंस वायलेंस पॉलिटिक्स और ड्रामा से भरपूर शो के साथ।

टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:

शो की पूरी कहानी जाने के लिए आपको टोटल 5 एपिसोड देखना होंगे जिनका रनिंग टाइम लगभग 35 से 40 मिनट के आसपास का है। जैसे ही आप इस शो को देखना स्टार्ट करेंगे आपके दिमाग में एक-एक करके पंचायत के सभी से रिवाइंड होते रहेंगे।

जिस तरह पंचायत में सचिव जी की एंट्री हुई थी उसी तरह इसमें आपको डॉक्टर प्रभात सिंहा (आमोल पाराशर) देखने को मिलेंगे जो शहर से गांव की तरफ आए हैं। ठीक सचिव जी की तरह ही इन डॉक्टर साहब को भी गांव के लोगों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

एक अच्छी स्टोरी लाइन के साथ चौक बनाया गया है लेकिन जिस तरह से क्लाइमेक्स में चीजों का अधूरा छोड़ गया है या आप कह सकते हैं कि कहानी को एक अलग मोड़ दे दिया गया है।

एमबीबीएस की डिग्री हासिल करके गांव में सरकारी सेवा प्रदान करने के लिए नियुक्त किए गए डॉक्टर साहब और उनके सामने बैठे झोलाछाप डॉक्टर के बीच जो एक कहानी दिखाई जा सकती थी उसे पूरी तरह से अधूरा छोड़कर कहानी को एक अलग मोड़ दिया गया है जिसमें लास्ट में मेनली फोकस मेंटली हेल्थ पर किया गया है।

निष्कर्ष: यह शो मस्ट वॉच कैटेगरी में से एक है जिसे आप अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार जरूर देखें। एस्पेशली शो को उन ऑडियंस के लिए बनाया गया है जिन्हें टीवीएफ के पिछले शो कोटा फैक्ट्री,गुल्लक, पंचायत, अंग्रेजी मत झाड़ आदि बहुत ज्यादा पसंद आए थे। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को पांच में से चार स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

India-pakistan:इंडिया पाकिस्तान के तनाव के चलते अरिजीत सिंह ने कैंसिल किया अबू धाबी कॉन्सर्ट

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post