Gowli: आदिवासी गांव की दिल दहला देने वाली कहानी,केजीएफ,कांतारा कन्नड़ फिल्म को टक्कर देती !!

Gowli movie review hindi

ज़रा सोचिये आप अपनी पत्नी अपने बच्चे के साथ किसी गांव में पशु पालन करके हसी-ख़ुशी अपना जीवन बिता रहे होते है । आपकी पत्नी गांव के ही एक स्कूल में बच्चो को पढ़ाती भी है।फिर एक दिन अचानक से आपकी पत्नी के स्कूल का एक बच्चा गायब हो जाता है।

और पुलिस आकर आपकी पत्नी को उस बच्चे को गायब करने के इल्जाम में अपने साथ ले जाता है साथ ही वो पुलिस वाला आपकी पत्नी और आपके बच्चे को मारता भी है। ये पूरा हादसा आपकी ज़िंदगी को तहस नहस कर देता है। आप की बात कोई भी सुनने वाला नहीं है तब आप क्या करेंगे !!

ये कहानी है Gowli movie की

Gowli movie review hindi:गौली 2023 में आयी डायरेक्टर सूरा की एक कन्नड़ा फिल्म है।गौली को हिंदी में OTT पर रिलीज़ नहीं किया गया है पर अभी हाल ही में इस फिल्म को ज़ी सिनेमा पर हिंदी में डब करके प्रसारित करा गया है। अगर आपने कांतारा KGF जैसी फिल्मे देखि है

और आपको अच्छी लगी है तो गौली फिल्म भी आपको अच्छी लगने वाली है। 2023 में गौली को हिंदी में रिलीज़ किया जाता तो ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर के जाती पर न जाने किस वजह से इस तरह की अच्छी फिल्मो को हिंदी में क्यों नहीं रिलीज़ किया जाता ।

इस फिल्म की जो एक सबसे अच्छी चीज़ है वो है इसकी सिनेमाटोग्राफी और एक्शन सीक्वेंस फिल्म आपको ऐसा फील कराती है के आप उसी जंगल में रह रहे है जहा पर ये आदिवासी जनजाति रहा करती है। गौली फिल्म में श्रीनगरा किट्टी को पहचान पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। फिल्म में जिस तरह से गौली के किरदार को बनाया गया है मेकअप से लेकर कास्टूम तक वो सब अपने आप में कमाल है।

पावना गौड़ा ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है।गौली आपको ये सोचने पर मज़बूर कर देती है के भारत के किसी आदिवासी गांव में ऐसा भी कुछ हो सकता है ये कहानी एक असल ज़िंदगी पर आधारित है। गौली का म्यूज़िक शशांक शेषगिरी ने दिया है

और इसका BGM ही इस फिल्म की बैकबोन है। BGM हर एक्शन सीक्वेंस पर एक दम परफेक्ट मैच करता है फिर चाहे वो इंट्री सीन हो पानी में फाइट सीन हो या बच्ची को लात मारने वाला सीन हो हर एक सीन पर BGM अपना प्रभाव छोड़ता है। कुल मिलाकर गौली का करेक्टर आपका दिल जीत लेता है।

एक यूनिक स्टोरी के साथ एक्शन सीक्वेंस ,मेकअप,सिनेमाटोग्राफी,बीजीएम ये सब कुछ आपको इस फिल्म में देखने को मिलता है। फिल्म का बजट कम होने के बावजूद ऐसा लगता है के ये एक हाई बजट फिल्म है

Gowli OTT रिलीज़
गौली फिल्म को अभी OTT पर रिलीज़ नहीं किया गया है अभी इगौली को हिंदी में डब कर के सिर्फ ज़ी सिनेमा पर ही दिखाया गया है अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते है तो जल्द ही ज़ी सिनेमा पर दोबारा से आपको ये फिल्म देखने को मिल जायगी कन्नड़ में आप इस फिल्म को सिनेबाजार नाम के OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर सकते है।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now