govinda sunita ahuja divorce rumors:क्या गोविंदा अब अपनी बीवी बच्चों के साथ में नहीं रह रहे हैं।आखिर वह क्या वजह है कि गोविंदा अपने बीवी बच्चों से अलग हो चुके हैं मीडिया में पहले भी इस तरह की खबरें निकलकर आती रही है।पर इस बार जो खबर हमें लगी है उसे देखकर तो यही नज़र आरहा है कि गोविंदा अपने बीवी और बच्चों दोनों से अलग हो चुके हैं
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने किया रैंप वॉक
गोविंदा की एक बेटी और एक बेटा है बेटी का नाम टीना आहूजा और बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है। गोविंदा और गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा काफी समय से अपने रिश्ते को बचाने में लगे हुए हैं। पर अब वह इस रिश्ते को बचाने में पूरी तरह से नाकामयाब दिखाई पड़ रहे हैं।
13 अप्रैल 2025 को गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने अपनी ज़िंदगी का पहला रैंप वॉक बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में किया। टीना आहूजा के इस रैंप वॉक में सुनीता आहूजा और यशवर्धन आहूजा भी मौजूद थे। जो की टीना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए थे की बात यह है कि इस टीना आहूजा के पहले रैंप वॉक में गोविंदा कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे थे जो पहले अपनी बीवी और बच्चों के साथ हमेशा नजर आते थे इसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने बच्चों की ज़िम्मेदारी खुद अपने कंधों पर उठा ली है यही वजह है के सुनीता आहूजा अपने बेटी और बेटे के साथ बड़े-बड़े इवेंट में नजर आ रही हैं।
आखिर क्यों दूसरे घर में रह रहे हैं गोविंदा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ टाइम पहले से गोविंदा अपने पत्नी और दोनों बच्चों से अलग रह रहे हैं इस बात की जानकारी उनके वकील ने भी दी थी के यह दोनों तलाक के लिए तैयार हैं इसके लिए सुनीता ने गोविंदा को एक नोटिस भी भेजा है
सुनीता से पहले जब इस बारे में पूछा जाता था कि गोविंदा आखिर अलग क्यों रहते हैं तो उनका यह कहना था कि गोविंद हमेशा दोस्तों के साथ गिरे रहते हैं
सुनीता को यह बात पसंद नहीं थी यही वजह है कि गोविंदा अलग रहने लगे हाल ही में इस तरह की खबरें भी निकल कर आयी गोविंदा एक मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं अब इसमें कितनी सच्चाई है इस बारे में तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि ये सिर्फ रुमर है।
सुनीता और गोविंदा ने ने 1987 में शादी की थी इतना लंबे समय तक साथ बिताने के बाद अब यह दोनों अलग हो रहे हैं जिससे गोविंदा के फैन में काफी निराशा देखी जा रही है।
हालांकि गोविंदा के छोटे भांजे ने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि गोविंदा और सुनीता में कुछ प्रॉब्लम चल रही है पर गोविंदा उन्हें जल्दी सही करने का प्रयास कर लेंगे।
READ MORE
La Brea:जियोहॉटस्टार पर देखे धरती का सबसे बड़ा सिंकहोल