18 अक्टूबर को एक पंजाबी फिल्म गोरेयां नाल लगदी जमीन जट्ट दी रिलीज़ की गई। क्या वजह रही कि भारत में इसका प्रोमोशन नहीं किया गया, ऐसी कौन सी वजह रही कि कहीं पर भी इसका प्रमोशन होते हुए नहीं दिखा, लोगों को पता ही नहीं चला कि इस तरह की फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज़ भी की गई है।
गोरेयां नाल लगदी जमीन जट्ट दी को परमीश वर्मा की तबाह के साथ रिलीज़ किया गया था। पहले इस फिल्म को 25 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाना था, पर जब इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ तब पता चला कि इसकी रिलीज़िंग डेट को बदल दिया गया है। अगर इस फिल्म की कास्ट पर नज़र डालें तो तारापाल, डैनी हॉज, प्रीत औजला, अरमान बेदिल देखने को मिलते हैं।
फिल्म की स्टोरी काफी हद तक अच्छी है, फिर चाहे वो कॉमेडी के रूप में हो या सीरियस। फिल्म का निर्देशन सुख सांघेरा के द्वारा किया गया है, जो काफी अच्छा है। सुख सांघेरा ने हमें बहुत से पंजाबी गानों के वीडियो दिए हैं। यही एक वजह है कि इस फिल्म का डायरेक्शन काफी शानदार तरह से किया गया है।
अरमान बेदिल की एक्टिंग देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें सिर्फ गाने ही गाने चाहिए, ऐसा क्यों, वो आपको फिल्म देखकर ही पता लग जाएगा। इस फिल्म को इस तरह से बनाया गया है कि इसे बाहर के देशों में ज़्यादा देखा जाए, जैसे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जहाँ भी हमारे पंजाबी भाई रहते हैं। यही एक वजह थी कि इस फिल्म का प्रोमोशन भारत में उस लेवल का नहीं किया गया, जैसा कि पंजाबी फिल्मों का किया जाता है।
भारत में इस फिल्म के ज़्यादातर शो कैंसिल हुए, और जल्द ही इसे सिनेमा घरों से उतार दिया गया। फिल्म की स्टोरी अच्छी थी, डायरेक्शन अच्छा है, पर जब इसे भारत के लिए बनाया ही नहीं गया, तो भला कोई क्यों इस फिल्म को देखने जाएगा।
अगर फिल्म का बजट कम था, तो और भी बहुत से रास्ते होते हैं प्रोमोशन करने के, कम बजट में, पर न जाने क्यों डायरेक्टर साहब ने इसे भारत में प्रोमोट करने की नहीं सोची।
फिल्म अच्छी है, कहानी भी अच्छी है, एक बार ये फिल्म देखी जा सकती है। हमारी तरफ से इसे पांच में से दो स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Yeh Kaali Kaali Ankhein: आ रहा है दिसम्बर की सर्दी में गर्मी का अहसास दिलाने