कोरियन लैंग्वेज में बनी एक्शन कॉमेडी और रोमांस से भरपूर एक ड्रामा सीरीज जिसके टोटल 16 एपिसोड होने वाले हैं इंडिया में प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी गई है। इसके पहले एपिसोड का प्रीमियर 31 मई 2025 को किया गया था और दूसरा एपिसोड 1 जून 2025 को रिलीज कर दिया गया है। शो की कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि ये शो इस हफ्ते का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है।
इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हाईएस्ट रेटिंग शो:
रेटिंग की बात करें तो आईएमडीबी पर 9.1 स्टार की रेटिंग इसने हासिल की है। वही इस ड्रामा शो ने माय ड्रामा लिस्ट पर 14,148 यूजर्स के अकॉर्डिंग 8.4 स्टार की रेटिंग हासिल की है। समाज से अनैतिक तत्वों को जड़ से खत्म करने के लिए किस तरह युवाओं का एक ग्रुप सामने आता है,

इससे जुड़ी कहानी आपको शो में देखने को मिलेगी। ज्यादातर कोरियन ड्रामा को लव रोमांस कॉमेडी के लिए जाना जाता है लेकिन इस शो में आपको इन सभी एलिमेंट्स के साथ कुछ नया देखने को मिलेगा। कहानी उत्साह और रोमांच से भरी हुई है जो आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगी।
गुड बॉय कोरियन ड्रामा स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुके उन खिलाड़ियों के साथ होती है जो एक विशेष अवसर के माध्यम से पुलिस में भर्ती होने का फैसला करते है। ये सभी खिलाड़ी गले में अपने मेडल की जगह अब पुलिस आई डी के साथ है जो समाज में मौजूद अनैतिक और बेईमान लोगों का सफाया करने के लिए पुलिस फोर्स में आये है।

के-ड्रामा की कहानी ओलंपिक अवेंजर्स के साथ आने पड़ती है जो एक विशेष टीम की तरह काम करते हैं ताकि अपने कौशल का उपयोग करके समाज से अनैतिक तत्वों का आत्मा कर सके। जो भी हिंसक अपराधों और अन्याय के मामले हैं उनकी जांच को आगे बढ़ा कर न्याय की तरफ अग्रसर हो सकें।
एपिसोड 3 रिलीज़ डेट:
अभी इस शो के दो एपिसोड रिलीज़ हो चुके है और कहानी दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की गई है जिसके बाद इसके अगले एपिसोड की रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है जो अगले हफ्ते खत्म हो जाएगा। टोटल 16 एपिसोड को वीकली बेसिस पर रिलीज किया जाएगा। बात करें अगर एपिसोड 3 और 4 की तो 7 और 8 जून 2025 को इस शो के दो एपिसोड रिलीज कर दिए जायेंगे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Killbill Society Ott Release Date : किलबिल सोसायटी ओटीटी कन्फर्म रिलीज डेट







