आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई है। यह फिल्म अभी हिंदी डब्ड में उपलब्ध नहीं है, पर इंग्लिश सबटाइटल के साथ तमिल भाषा में इसे देखा जा सकता है। दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं।
यह एक मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म है, जो सिर्फ और सिर्फ अजित कुमार की फैन फॉलोइंग की वजह से ही सुर्खियाँ बटोर रही है। अजित कुमार की फैन फॉलोइंग की वजह से ही तमिलनाडु में पहले दिन इस फिल्म ने लगभग 28 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके आगे सनी देओल की जात फिल्म का कलेक्शन बहुत कम है।
इससे पहले आई अजित कुमार की फिल्म विदामुयर्ची के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के पहले दिन की अगर बात की जाए, तो इसने तमिलनाडु में अपने पहले दिन पर लगभग 36 से 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह 50 करोड़ से ज्यादा था। निर्देशक आदिक रविचंद्रन ने इससे पहले मार्क एंथोनी नाम की फिल्म बनाई थी, जिसका पहला दिन का कलेक्शन मात्र 9 करोड़ रुपये का था।
क्या जाट को पछाड़ दिया गुड बैड अग्ली ने?
300 करोड़ की फिल्म ने 100 करोड़ की जात फिल्म को पछाड़ दिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में। सनी देओल की जात फिल्म को हिंदी बेल्ट में उस तरह की सराहना नहीं मिली, जिस तरह से तमिल इंडस्ट्री में अजित कुमार की फिल्म को मिल रही है।
100 करोड़ के बजट में बनी जात फिल्म की कहानी तो कुछ नया पेश नहीं करती, पर इसकी प्रेजेंटेशन बहुत अच्छे से की गई है, जो एक फुल पैसा वसूल फिल्म बनती है। बॉलीवुड फिल्मों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कॉपी करना शुरू किया, तब साउथ फिल्म इंडस्ट्री को यह ख्याल आया कि वे क्यों न साउथ कोरिया फिल्मों की कॉपी करें।
यही वजह है कि अजित की यह फिल्म 2019 में आई साउथ कोरिया फिल्म “गैंगस्टर: द टॉप द डेविल” का ऑफिशल तमिल रीमेक है। फिल्म के दूसरे हिस्से में हमें साउथ कोरिया, हॉलीवुड, बॉलीवुड, लॉलीवुड के साथ-साथ बहुत सारे कैमियो भी नजर आते हैं। यहाँ मनी हाइस्ट का प्रोफेसर, जॉन विक, जैकी श्रॉफ, योगी बाबू जैसे कलाकार भी देखने को मिलते हैं।
यह पूरी फिल्मी कहानी ओवर द टॉप है, जहाँ दिमाग का इस्तेमाल तो बिल्कुल भी नहीं करना है। अगर आप अजित कुमार के फैन हैं, तो यह आपके लिए एक परफेक्ट मास मसाला एंटरटेनमेंट पैसा वसूल फिल्म है।
SOURCE:SACNILK
READ MORE