अगर आप लोगों को भी हॉरर ड्रामा देखना पसंद है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर यह है।
कि 2018 में एक रशियन Gogol. A Terrible Vengeance नाम की हॉरर फिल्म का दूसरा और तीसरा पार्ट जियोहॉटस्टार पर हिंदी में उपलब्ध करा दिया गया है। अभी इसका पहला भाग हिंदी में देखने को नहीं मिलेगा, पर जल्दी आपको वह भी जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Gogol A Terrible Vengeance मूवी रिव्यू
यह इस सीरीज का तीसरा और आखिरी पार्ट है, जो कि 2018 में रिलीज किया गया था। अब इस तीसरे पार्ट को आधिकारिक रूप से जियोहॉटस्टार पर हिंदी डब्ड में रिलीज कर दिया गया है। आइए, करते हैं फिल्म का फुल रिव्यू, जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी और हॉरर सीक्वेंस।
कहानी
तीसरे पार्ट को देखने से पहले आपको इसके पहले पार्ट को देखना जरूरी है। तभी इसकी कहानी आपके समझ में आएगी। जानकारी के लिए आपको बताना चाहते हैं कि इसके पहले पार्ट में दिखाया गया था कि एक गांव में रहस्यमय तरीके से लड़कियों की हत्याएं हो रही हैं। इन हत्याओं के बारे में जानने के लिए गोगोल को बुलाया जाता है। बाद में इन सभी लड़कियों की हत्या के जुर्म का इल्जाम गोगोल पर ही लगा दिया जाता है।
अब इन सभी उतार-चढ़ाव के बीच गोगोल अपने आप को बेकसूर साबित करने के लिए क्या-क्या करता है? अगर गोगोल ने इन लड़कियों को नहीं मारा है, तो फिर कौन है लड़कियों का हत्यारा और क्यों इन्हें वह मार रहा है? इन्हीं सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इसके तीसरे पार्ट में जानने को मिलेंगे, जिसकी लंबाई 1 घंटा 47 मिनट की है।
कहानी को ठीक-ठाक तरीके से प्रेजेंट किया गया है। पहले दोनों पार्ट को अगर देखें, तो इसके तीसरे पार्ट में सभी कैरेक्टर को अच्छे से प्रेजेंट किया गया है। जिस कारण इन सभी कैरेक्टरों से दर्शक आसानी से जुड़ाव महसूस कर सकता है।
प्रोडक्शन वैल्यू डीसेंट है, जिस वजह से वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट अच्छे दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के सभी एक्टरों की परफॉर्मेंस दर्शकों को पसंद आ सकती है। फिल्म को देखकर लगता है कि सभी कलाकारों ने अपने-अपने कैरेक्टरों पर बहुत मेहनत की है।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
इसके नेगेटिव पॉइंट की बात करें, तो इसको देखने से पहले आपको अपने दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना है। क्योंकि इसमें कहीं पर भी लॉजिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। हर एक चीज अनलॉजिकल तरीके से ही प्रेजेंट की गई है, क्योंकि फिल्म में मरे हुए कैरेक्टर आपको जिंदा होते हुए दिखाई देते हैं।
फिल्म के एक सीन में मरा हुआ इंसान दफनाने से पहले मिट्टी की एक कण के पड़ते ही फिर से जिंदा हो उठता है। वहीं, एक दूसरे सीन में एक मरी हुई लड़की अपनी मौत का बदला लेने के लिए ऊपर वाले से प्रार्थना करती है कि उसे जिंदा कर दिया जाए, और वह जिंदा भी कर दी जाती है।
यह देखकर ऐसा लगता है कि मेकर के मन में जो आया, वह उसने डाल दिया बिना कुछ सोचे-समझे। फिल्म को आप इसके कंटेंट, कहानी और सुपरनैचुरल चीजों के आधार पर देख सकते हैं, जो आपको भरपूर इंटरटेनमेंट देगा।
निष्कर्ष
अगर आपको इस तरह की हॉरर सुपरनैचुरल फिल्में देखने का शौक है, तब आप इस फिल्म से बहुत ज्यादा आशा न रखते हुए एक बार देख सकते हैं। फिल्म में ठीक-ठाक कहानी के साथ अच्छे विजुअल और स्पेशल इफेक्ट देखने को मिलते हैं। आईएमडीबी की तरफ से इसे 6.1 की रेटिंग मिली है। फ़िल्मीट्रीप की तरफ से दिए जाते हैं पांच में से ढाई स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
मशहूर सिंगर दिलजीत दोसाँझ का जन्मदिन फैंस की ओर से मिली ढेरो शुभकामनायें