6 साल बाद आयी हिंदी डबिंग के साथ ये खौफनाक हॉरर कहानी

Gogol A Terrible Vengeance Movie Review hindi

Gogol A Terrible Vengeance Movie Review hindi:अगर आप लोगों को भी हॉरर ड्रामा देखना पसंद है तो आपके लिए एक अच्छी खबर यह है।

कि 2018 में एक रशियन Gogol. A Terrible Vengeance नाम की हॉरर फिल्म का सेकंड और थर्ड पार्ट प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध करा दिया गया है। अभी इसका पहला भाग हिंदी में देखने को नहीं मिलेगा पर जल्दी आपको वह भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Gogol A Terrible Vengeance Movie Review hindi

Gogol A Terrible Vengeance मूवी रिव्यू

यह इस सीरीज का तीसरा और आखिरी पार्ट है जो की 2018 में रिलीज किया गया था।अब इस तीसरे पार्ट को आधिकारिक रूप से अमेजॉन प्राइम पर हिंदी डब्ड में रिलीज कर दिया गया है आइये करते हैं फिल्म का फुल रिव्यू जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी और हॉरर सीक्वेंस।

कहानी

तीसरे पार्ट को देखने से पहले आपको इसके पहले पार्ट को देखना जरूरी है। तभी इसकी कहानी आपके समझ में आएगी। जानकारी के लिए आपको बताना चाहते हैं कि इसके पहले पार्ट में दिखाया गया था कि एक गांव में रहस्मय तौर पर लड़कियों की हत्याएं हो रही हैं इन हत्याओं के बारे में जानने के लिए गगोल को बुलाया जाता है बाद में इन सब लड़कियों के हत्या के जुर्म का इल्जाम गगोल के ऊपर ही लगा दिया जाता है।

अब इन सब उतर चढ़ाव के बीच गगोल अपने आप को बेकसूर साबित करने के लिए क्या-क्या करता है इन लड़कियों को अगर गगोल ने नहीं मारा है। तो फिर कौन है लड़कियों का हत्यारा और क्यों इन्हें वह मार रहा है इन्ही सब प्रश्नों के उत्तर आपको इसके तीसरे पार्ट में जानने को मिलेंगे जिसकी लम्बाई 1 घंटा 40 मिनट की है।

कहानी को ठीक-ठाक वे में प्रजेंट किया गया है पहले दोनों पार्ट को अगर देखे तो इसके तीसरे पार्ट में सभी कैरेक्टर को अच्छे से प्रेजेंट किया गया है। जिस कारण इन सभी कैरक्टरों से दर्शक आसानी से जुड़ाव महसूस कर सकता है।

प्रोडक्शन वैल्यू डीसेंट है जिस वजह से वीएफएक्स स्पेशल इफेक्ट अच्छे दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के सभी एक्टरों की परफॉर्मेंस दर्शकों को पसंद आ सकती है फिल्म को देखकर लगता है कि सभी कलाकारों ने अपने-अपने कैरक्टरों पर बहुत मेहनत करी है।

पॉजिटिव ओर नेगेटिव पॉइंट

इसके नेगेटिव पॉइंट की बात करें तो इसको देखने से पहले आपको अपने दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना है। क्योंकि इसमें

कहीं पर भी लॉजिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। हर एक चीज इन लॉजिकल वे में ही प्रजेंट की गई है,क्योंकि फिल्म में मरे हुए कैरेक्टर आपको ज़िंदा होते हुए दिखाई देते हैं।

फिल्म के एक सीन में मरा हुआ इंसान दफनाने से पहले मिट्टी की एक कण के पढ़ते ही फिर से जिंदा हो उठता है। वही एक दूसरे सीन में एक मरी हुई लड़की अपनी मौत का बदला लेने के लिए ऊपर वाले से प्रार्थना करती है। कि उसे जिंदा कर दिया जाए और वह जिंदा भी कर दी जाती है।

यह देख ऐसा लगता है कि मेकर के मन में जो आया,वह उसने डाल दिया बिना कुछ सोचे समझे। फिल्म को आप इसके कंटेंट कहानी और सुपर नेचुरल चीजों के आधार पर देख सकते हैं जो आपको भरपूर इंटरटेनमेंट देगा।

निष्कर्ष

अगर आपको इस तरह की हॉरर सुपरनैचुरल फिल्में देखने का शौक है। तब आप इस फिल्म से बहुत ज्यादा आशा न रखते हुए एक बार देख सकते हैं फिल्म में ठीक-ठाक कहानी के साथ अच्छे विजुअल और स्पेशल इफेक्ट देखने को मिलते हैं। आईएमडीबी की तरफ से इसे 6. 1 की रेटिंग मिली है फ़िल्मीड्रिप की तरफ से दिए जाते हैं पांच में से ढाई स्टार।

READ MORE

2025 की टॉप थ्रिलर वेब सीरीज जानिये कौनसी है सीरीज आपके लिए बेस्ट

Sky Force:क्या अक्षय की स्काई फोर्स फिल्म फाइटर जैसी है?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment