थलापती विजय की फिल्म G.O.T ने मेकर्स को किया गरीब

Goat movie fees thalapathy vijay

Goat movie fees thalapathy vijay:जैसा कि आप जानते हैं हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है जहां पर हर नई फिल्म के आने के बाद यह सुनने को मिलता है की फिल्म के हीरो ने बहुत ज्यादा पैसे लिए हैं। लेकिन आप यह जानकर दंग रह जाएंगे की एक 50 साल के साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गोट’ में इस फिल्म को बनाने में आई लागत का 50% चार्ज किया है।


जैसे कि आप जानते हैं थलापति विजय की फिल्म गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम) रिलीज होने के पास है इसकी रिलीज डेट की बात करें तो 5 सितंबर है, जिस कारण से इस फिल्म से जुड़ी हुई बहुत सी नई नई खबरें सामने आ रही हैं।हालांकि गोट फिल्म से पहले भी थलापती विजय ने बहुत सी एक्शन फिल्में की हैं लेकिन इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच बहुत ज्यादा क्रेज है।

.यह फिल्म कितनी अच्छी है यह कितनी नहीं या तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही कंफर्म हो सकेगा हालांकि कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस फिल्म के लिए जितने पैसे हीरो ने चार्ज किए हैं उतने बजट में 100 करोड़ की दो फिल्में बनाई जा सकती हैं। हालांकि थलापती विजय की पापुलैरिटी और फेम साउथ दशकों में बहुत ज्यादा है जिसके कारण फिल्म के मेकर्स भी उन्हें ज्यादा फीस चार्ज करने में आनाकानी नहीं करते हैं।

Untitled 3

pic credit imdb

इस खबर की पुष्टि गोट फिल्म की प्रोड्यूसर अर्चना कलपती ने एक प्राइवेट पब्लिकेशन को दिए हुए इंटरव्यू में करी उन्होंने बहुत स्पष्ट रूप से बताया कि थलपती विजय को इस फिल्म के लिए तकरीबन 200 करोड रुपए दिए गए हैं। हम आपको बता दें इस फिल्म का बजट लगभग 400 करोड रुपए माना गया है,हिसाब लगाया जाए तो यह फिल्म की लागत का 50% है।

फिल्म की स्टोरी- इसकी स्टोरी तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी लेकिन खबरों के अनुसार इस फिल्म में थालपती विजय डबल रोल में नजर आने वाले हैं फिल्म में और भी कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं प्रभु देवा जिनमें से एक है।

लियो फिल्म की फीस- बीते साल 2023 में भी थलापती विजय की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम लियो था, उस फिल्म के लिए भी इन्होंने तकरीबन 100 करोड रुपए लिए थे फिल्म की लागत की बात करें तो इसका बजट 300 करोड़ था।

हालांकि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था जिसके कारण मेकर्स ने मोटी कमाई की थी। उसी सिचुएशन को ध्यान में रखकर थलापती विजय ने इस बार अपनी फीस को दुगुना बढ़ा दिया है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

स्त्री के जैसे Tumbbad is BACK”लालच और श्राप की कहानी”

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts