Like a STREE 2 Tumbbad is BACK:इंडिया में हॉरर कंटेंट बहुत कम बनता है। 2018 में भारत की नंबर वन हॉरर कल्ट कलसिक फिल्म आई थी जिसका नाम था Tumbbad
जब ये फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई थी तब इसका सही ढंग से प्रमोशन न होने की वजह से इसको सिनेमाघरों में बहुत कम लोगो ने देखा था फिर जब Tumbbad फिल्म को प्राइम विडिओ पर रिलीज़ किया गया था तब इसे बहुत अच्छे व्यू मिले थे। OTT पर देख कर लोगो को ऐसा लगा के उन्होंने एक अच्छी मूवी सिनेमा घरो में एक्सपीरियंस करने से मिस कर दिया।
अब एक अच्छी खबर ये है के Tumbbad दोबारा से सिनेमा घरो में रिलीज़ की जा रही है। 13 सेप्टेम्बर को।Tumbbad को बनाने के लिए बहुत हार्ड वर्क किया गया था। फिल्म का क्रेटिव स्टेज वर्क अव्वल दर्जे का किया गया है।
हस्तर और आजी का करेक्टर बेहतरीन ढंग से प्रजेंट किया गया था।फिल्म में जिसने बच्चे का रोल प्ले किया है उसी ने कास्टूम पहन कर आजी का रोल भी निभाया है।
ज्यादा तर लोगो को ऐसा लगता था के आजी का करेक्टर कोई बुड्ढी औरत ही प्ले कर रही होगी। पर जो सोचा था उससे उलट ही निकला। सोचने वाली बात है के 2018 में एक ऐसी फिल्म रिलीज़ होती है जिसका प्रोडक्शन वर्क हॉलीवुड के तर्ज पर किया गया हो ये अपने आप में ही कमाल है।
Tumbbad का बजट था सिर्फ पांच करोड़ रूपये का और इस बजट में भी डायरेक्टर ने अंडर ग्राउंड टनल हस्तर का करेक्टर बनाना पेड़ वाला सेटअप दमदार म्यूज़िक जिसे इमेजिन भी न किया जा सके ऐसा करेक्टर डिजाइन कर के दिखा दिया।
Tumbbad की स्टोरी इतनी एंगेजिंग थी के आप शुरू से इसके साथ जुड़ेंगे तो लास्ट तक जुड़े ही रहते है। फिल्म में दिखाया गया है के Tumbbad विलेज है और इस विलेज में एक छिपा हुआ खजाना है। इस खजाने को पाने का तरीका ऐसा बनाया गया है जिससे हर पल आपकी जान खतरे में रहती है।
स्टोरी है लालच और श्राप की ये फिल्म आपका मनोरंजन तो करती है इसके साथ ही लास्ट में आपको एक अच्छा सन्देश भी देती है। स्टोरी को फोकलोर और हॉरर के साथ मिक्स किया गया है। कांतारा फिल्म को हम सबने बिरलियंट मास्टर पीस बनाया पर उससे पहले Tumbbad फिल्म आयी थी जिसे उतनी सफलता नहीं मिल सकी जितनी की ये फिल्म डिजर्व करती थी।
अब जो इसका ट्रेलर दोबारा से रिलीज़ किया गया है उसे देख कर भी घूसबम्ब आजाते है। ट्रेलर के लास्ट में एक डायलॉग आता है जो तब नहीं हुआ था वो अब होगा उसे सुनकर ऐसा लग रहा है के मेकर ने कुछ तो नया फिल्म में एड किया है।
अगर आपको इसका सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को बड़े स्क्रीन पर करना है तो 13 तारिक को अपने नज़दीकी सिनेमा घरो में जाए और एक्सप्लोर करें फिल्म के सीक्रेट को।