Ghost Train Upcoming Korean Movie: एक ऐसी कोरियन फिल्म जो इंडियन फिल्म “20 साल बाद” की दिलाएगी याद

Ghost Train Upcoming Korean Movie

Ghost Train Upcoming Korean Movie:कोरियन कंटेंट पसंद करने वालों के लिए यह साल काफी अच्छा रहने वाला है। एक से बढ़कर एक कोरियन लैंग्वेज में बनी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। अगर आपको कोरियन के साथ-साथ हॉरर कंटेंट में भी इंटरेस्ट है तो यह आने वाली फिल्म आपको पूरा मजा देगी जो सिर्फ आपके लिए ही बनी है। आइए जानते हैं कब और कहां यह फिल्म रिलीज की जाएगी और क्यों आपको इस फिल्म का इंतजार करना चाहिए।

घोस्ट ट्रेन कास्ट टीम:

इस अपकमिंग फिल्म में आपको कोरियन इंडस्ट्री के कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जिनमें चोई बो मिन, जू हयून यंग जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे। इनके साथ ही सहायक भूमिका में जीन बे सु, किम जि इन आदि कलाकार भी देखने को मिलेंगे। फिल्म का डायरेक्शन दिया है ताक से वूंग ने।

अगर आप चोई बो मिन के फैन हैं तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए क्योंकि उन्होंने इससे पहले भी कई फिल्में की हैं जो हाईएस्ट रेटिंग फिल्में हैं जैसे 18 अगेन 8.1, मिराकल 7.6, 20th सेंचुरी बॉय एंड गर्ल 7.8 क्रैश इनसिगनिफिकेंट रियूनियन 8.1।

क्या होगी कहानी?

कोरियन लैंग्वेज में बनी इस आने वाली फिल्म की कहानी एक ऐसे यूट्यूबर के साथ आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी जिसको सबसे कम व्यूज हैं इस यूट्यूबर का नाम है दा क्योंग। अपनी स्टोरी में रियलिटी लाने के लिए ये एक सबवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से मिलने की कोशिश करता है ताकि रहस्य से भरी एक कहानी के बारे में जानकारी निकाल सके और उस कहानी से प्रेरित होकर यूट्यूब पर एक रियल स्टोरी बनाई जाए ताकि उसके व्यूज बढ़ सकें।

लेकिन जब दा क्योंग इस पड़ताल के लिए निकलता है तो कोई एक नहीं बल्कि उसके सामने कई ऐसी सच्ची और डरावनी कहानियां आती हैं। क्या दा क्योंग हॉरर का नया एक्सपीरियंस दर्शकों को कराएगा ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म की रिलीज तक इंतजार करना होगा।

घोस्ट ट्रेन रिलीज डेट:

अभी तक जो भी इन्फॉर्मेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग ये अपकमिंग हॉरर फिल्म 2 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म का ड्यूरेशन 2 घंटे के आसपास का होने वाला है।

READ MORE

Cleopatra: 3320 करोड़ रुपये में बनी,60 साल पहले हॉलीवुड की फिल्म जिसके बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे?

Monika Mishra Dance Video: भोजपुरी स्टार पावन सिंह की गर्लफ्रेंड का, वॉयरल वीडियो।

Ace Movie Review hindi: 9.2 स्टार की IMDb रेटिंग, मस्ट वॉच तमिल मूवी जाने कैसी है

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now