Genie Make A Wish For Update: क्या इस रोमांटिक कोरियन जिन की कहानी हिंदी में आएगी?यहाँ जानिए

Genie Make A Wish For Releasing Update

क्या इस रोमांटिक कोरियन जिन की कहानी हिंदी में आएगी?यहाँ जानिएजिन और इंसान के बीच के रिश्ते को दिखने वाला यह कोरियन शो, जो 2025 में रिलीज़ होने वाले मोस्ट अवेटेड कोरियन शोज में से एक है,इस साल के अंत तक रिलीज कर दिया जाएगा। शो के डायरेक्टर है आह्वान गिल हो और कहानी लिखी है किम यून सूख ने।

Untitled Design 6

मुख्य कलाकारों में किम वू बिनबे सूजी,अहान यून,स्टीव नोह,को क्यू पिल,ली जू यंग आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। अगर आपको कोरियन ड्रामा देखने में इंटरेस्ट है तो यह तो आपके लिए बहुत कुछ लेकर आ रहा है जिसमें रोमांस कॉमेडी एडवेंचर से भरा ड्रामा देखने को मिलेगा।

आईए जानते हैं क्या होगी जिन वाले इस शो की कहानी, इसे कहाँ रिलीज़ किया जायेगा, किन किन लैंग्वेज में, कितने एपिसोड होंगे इन सभी सवालों के जवाब आप को इस आर्टिकल में मिलेंगे।

Genie Make A Wish For Releasing Update

जीनि मेक अ विश स्टोरी –

जैसा कि आपने कई बॉलीवुड फिल्मों में पहले ही देखा है जिनमें चिराग से निकलता हुआ जिन दिखाया जाता है ठीक उसी प्रकार की स्टोरी आपको इस अपकमिंग कोरिन ड्रामा में भी देखने को मिलेगी। जिसमें किम वू बिन,जिन का रोल करते हुए देखने को मिलेगा उसके साथ बे सूजी, गा ये ओंग के रोल में दिखाई गयी है जो जिन को चिराग में से निकालती है।

अब ये जिन अपनी इस होस्ट की तीन विश पूरी करने का वादा करता है। ये विश कौन कौन सी होने वाली है और इन्हें पूरा करने में जिन को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जाने के लिए आपको इस शो के रिलीज तक का इंतजार करना होगा।

Genie Make A Wish For Releasing Update 2

जीनि मेक अ विश रिलीज़ डेट

अभी तक जो इनफार्मेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग ये शो अभी अपने प्रोडक्शन वर्क में चल रहा है जिसकी रिलीज़ डेट पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है लेकिन ये पूरी तरह से कन्फर्म है कि इस शो को 2025 के लास्ट थ्री मंथ में रिलीज़ कर दिया जायेगा।

1

शो के टोटल 12 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे जो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगे।पूरी उम्मीद है कि इस कोरियन शो को हिंदी डब में भी रिलीज़ किया जायेगा क्यूंकि अभी तक जो भी कोरियन शोज रिलीज़ हुए है उन्हें कोरियन के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया गया है तो ये शो भी हिंदी डब में रिलीज़ किया जाना चाहिए।जैसी ही इन सब तथ्यों से जुड़ी कन्फर्मेशन आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kadhalikka Neramillai Hindi OTT: गलती से हुआ स्पर्म डोनेट श्रिया बनी माँ,बाप को ढूढ़ने में हुआ खेल,जानिए हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़ डेट एंड टाइम

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment