मरने से पहले एक बार इस कोरियन शो को जरूर देखे

Gaus Electronics Review HINDI

Gaus Electronics Review HINDI:”गॉस इलेक्ट्रॉनिक्स” को हिंदी में डब कर के एयरटेल स्ट्रीम पर रिलीज़ किया गया है। 2022 के इस कोरियन शो को अब वन टेक मिडिया के द्वारा हिंदी में डब किया गया है।

शो की हिंदी डबिंग अच्छे से की गयी है। पूरे शो में आपको के ड्रामा वाला फील होता हुआ मिलेगा । अब ये कोरियन ड्रामा कैसा है इसके लिए आपको इसे पूरा जरूर देखना है।

शो में टोटल ११ एपिसोड है। वन तक मिडिया ने इसके एपिसोड को आधा कर दिया है मतलब के एक घंटे के एपिसोड को आधे-आधे घंटे में पेश किया गया है अब ये १२ एपिसोड का शो हिंदी डबिंग होने के बाद २४ एपिसोड का शो बन गया। इस कोरियन शो को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है।

कहानी

गॉस इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने वाले कुछ लड़को की कहानी को शो में दिखाया गया है। ली सांग-सिक को सुंग-ही ये दोनों एक साथ काम करते है पर दोनों टॉम एंड जैरी की तरह हर वक़्त लड़ते रहते है। कहानी में ट्विस्ट आता है जब ये दोनों एक ही बिल्डिंग में पास-पास एक साथ रहने लगते है।

गॉस इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने वालो की ज़िंदगी उस टाइम बदल जाती है जब बेक मा-तान की शो में इंट्री होती है। अब ये लड़का जब गॉस इलेक्ट्रॉनिक्स में इंट्री लेता है तब यहाँ चीजे किस तरह से बदलती है ये सब आपको शो देख कर ही पता लगाना होगा।

शो के पॉज़िटिव पॉइंट

अगर आप ‘के ड्रामा ‘का शौक रखते है तब आप इस शो को बिलकुल भी मिस न करें। ये एक रोमांटिक कोमेडी ड्रामा शो है जिसमे आपको भर भर के कोमेडी देखने को मिलेगी।

आप चाहे जितना भी डिप्रेशन से जूझ रहे हो ये के ड्रामा आपको हसा हसा कर पेट में दर्द कर देगा। अगर आपको बहुत टाइम हो गया है खुल के हसे हुए तो इस के ड्रामा को आपके लिए देखना बहुत जरुरी है।

शो की डबिंग इतनी अच्छी है जो की फिल्म को पूरी तरह से फील कराने में हमारी मदद करता है। पूरी कहानी एक ऑफिस की है जो हमें ऑफिस ऑफिस जैसे इंडियन कोमेडी ड्रामा की याद दिलाता है। शुरू के चार एपिसोड आपको अपनी कहानी से जोड़ लेते है।

शो को देखने के लिए आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना है। अगर आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर इस सीरीज को देखते है तब कई सीन में आप सब एक साथ हस्ते नज़र आएंगे।

जिस तरह से टेंशन के माहौल में निर्देशक ने कोमेडी का तड़का लगाया है उसे देख कर मज़ा आने वाला है। ये शो दो साल पुराना है पर इसे देख कर ऐसा बिलकुल नहीं लगता के ये पुराना शो है।

निष्कर्ष

अगर आप बिना दिमाग के इस्तेमाल किये किसी कोमेडी ड्रामा शो को देखना चाहते है तो ये शो आपके लिए ही बना है। शो में सभी चीज़ो को ऑफिस के आस पास रख कर ही पेश किया गया है। ये एक अच्छी टाइम पास कोमेडी ड्रामा रोमांस फिल्म है। हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिये जाते है।

READ MORE

Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार

Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।

R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में

Tabaah,Shahkot,Shukrana ओटीटी रिलीज़

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts