तेलुगु भाषा की एक्शन थ्रिलर क्राइम पॉलिटिकल ड्रामा आपको हिंदी डब में देखने को मिलेगी, जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर पहले ही रिलीज किया गया था।
लेकिन इसका हिंदी डब, अब आपको जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा। एक बेहतरीन फिल्म है, जिसे देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 2 घंटे 13 मिनट का समय निकालना होगा।
फिल्म के निर्देशक और लेखक हैं यज्ञम श्रीनिवास। फिल्म की इनिशियल रिलीज 31 मई 2024 को हुई थी। फिल्म की कहानी अच्छी है, जिसे देखकर आपको मजा आएगा।
स्पेशली फिल्म के मुख्य कलाकार विश्वक सेन, जिससे आप पर्सनली कनेक्ट हो जाएंगे। फिल्म की कहानी नॉर्मल है, लेकिन एक्टर्स की एक्टिंग कमाल की है, जिसकी वजह से आप फिल्म से जुड़े रहना चाहेंगे।
फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी आपको धीरे-धीरे आगे बढ़ती हुई दिखेगी। एकदम फ्लैट स्टोरी के साथ, स्टोरी में आपको किसी तरह का कोई भी इंगेजिंग पावर नहीं मिलेगा।
कहानी बस आगे बढ़ती रहती है बिना किसी इंट्रेस्ट के। फिल्म की कहानी आपको 1980 के दशक की लंकाला रत्नम (विश्वक सेन) के चारों ओर घूमती नजर आएगी, जिसका सपना खुद को कामयाब बनाने का है।
और अपने सपने को पूरा करने के लिए वह राजनीति में शामिल होने का एक और सपना देखता है। खुद को कामयाब बनाने और राजनीति में शामिल होने के सपने को पूरा करने के लिए अपने विधायक
दोरासामी राजू (गोपराजू रमण) के राजनैतिक ग्रुप में शामिल हो जाता है, जहां उसे अपनी किस्मत के सितारे बुलंद होते नजर नहीं आते हैं और दौरासामी के अपोजिट पार्टी में शामिल हो जाता, जिस पार्टी के नायक होते हैं
नानाजी (नासर)। इस पार्टी में शामिल होने के बाद लंकाला रत्नम को बड़ी कामयाबी मिलती है और वह अपने क्षेत्र का विधायक चुन लिया जाता है, लेकिन इसके बदले में उसके कई जानी दुश्मन पैदा हो जाते हैं।
लंकाला के विधायक बनने के बाद दोरासामी राजू का बेटा लंकाला से बदला लेना चाहता है, पिता का खोया हुआ पद वापस दिलाने के लिए। अब दोनों के बीच की गहरी दुश्मनी क्या रंग लाएगी, जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं।
फिल्म में आपको नेहा शेट्टी देखने को मिलेंगी, फिल्म की हीरोइन की तरह, जो बुज्जी नाम के कैरेक्टर को प्ले करती हैं। सारे कैरेक्टर्स ने बेहतरीन एक्टिंग की है, जिसे देखकर आप इसके दीवाने हो जाएंगे।
निष्कर्ष
अगर आप एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं, जिसमें आपको राजनीति, मार-काट, प्यार-मोहब्बत, अच्छा म्यूजिक, बीच-बीच में थोड़ी बहुत कॉमेडी, सब कुछ एक ही फिल्म में देखने को मिले, तो आप इस फिल्म को जरूर देखें।
फिल्म की IMDb रेटिंग है 6.4 और मेरी तरफ से इसे दी जाती है 5 में से 2.5 की रेटिंग।
READ MORE


