कृष्ण चैतन्य के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर क्राइम और ड्रामा से भरी फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी, जिसे 31 मई 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था।
फिल्म में आपको विश्वक सेन,नासर,अंजलि, नेहा शेट्टी, साई कुमार, श्रीवाणी त्रिपुरानैनी आदि जैसे कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्शन के साथ-साथ कहानी लिखने का काम भी कृष्ण चैतन्य के द्वारा ही किया गया है।
फिल्म का बॉक्सऑफिस परफॉरमेंस
कहानी आपको पूरी तरह से खुद से जोड़ लेगी, जिस तरह का कांसेप्ट एक लोकल एरिया से जुडा हुआ दिखाया गया है। जब 2024 में ये फिल्म रिलीज़ हुई थी तो लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया इस फिल्म को मिली थी लेकिन कहानी में जान फूँकने का काम फिल्म के एक्टर्स ने किया था जिसकी वजह से ज़्यादातर लोगों ने फिल्म को देखा था और 24 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन ही 16 करोड़ का कारोबार कर लिया था।
फिल्म की कहानी
बात करें अगर थ्रिलर से भरी इस फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको गोदावरी के कोव्वरु गाँव की कहानी देखने को मिलेगी।जहाँ के निवासी लंकाला रत्नाकर, (रतना) जिसके किरदार को निभाते हुए साउथ इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर विश्वक सेन नजर आएंगे।
फिल्म में साउथ के बेस्ट एक्टर नासर नानाजी और गोपाराजू रमना दोरास्वामी का रोल करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म के वह राजनीतिक तत्व हैं जो गोदावरी के निकटबसे गाँव के वासियों पर अत्याचार करते हैं उन लोगों को अपने राजनीतिक औहदे के नीचे दबा कर रखते हैं।
कहानी और भी ज़्यादा इंटरेस्टिंग तब हो जाती है जब रतना इन राजनीतिक शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध अपने गांव के निवासियों के लिए खड़ा होता है लेकिन उसका गुस्से से भरा हुआ ये रूप देखकर उसके जीवन में मौजूद सभी लेडिस जैसे कि उसकी गर्लफ्रेंड मां उसे गलत समझने लगती है।
कब और कहां देखें ये फिल्म बिल्कुल फ्री में
क्या रतना जो अपने गांव वालों की मदद के लिए एक गुंडे का रूप ले लेता है अपनी इरादों में कामयाबी पाएगा, राजनीतिक शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने वालों को पछाड़ पाएगा, अपने गांव के लोगों को इंसाफ दिला पाएगा????
इन सब सवालों के जवाब पाने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो जियोसीनेमा पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE


