Game Changer Trailer:जानिये पांच छिपे रहस्य

Game Changer Trailer Know 5 hidden secrets

Game Changer Trailer Know 5 hidden secrets:गेम चेंजर का एक इंवेंट के दौरान ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है ट्रेलर को देख कर एक बात तो सत्य है की इसे खास कर रामचरण के फैन के लिए ही बनाया गया है। ट्रेलर देख कर अभी फिल्म के बारे में कहना ठीक नहीं रहेगा पर ट्रेलर उतना ही एक्साइटिंग है जितनी की इससे उम्मीदे की जा रही थी।

गेम चेंजर शंकर की फिल्म है और शंकर की पिछली कुछ फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पायी जो की उम्मीद की जा रही थी। यह पूरी फिल्म पॉलिटिक्स एक्शन थ्रिलर पर बेस होने वाली है। फिल्म के में विलन में हमें सूर्या देखने को मिलेंगे। रामचरण फिल्म में कलेक्टर दिखाए गए है जो करप्ट सिस्टम को बदलना चाहते है।

इस बदलाव को लाने के लिये इन्हे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। शंकर की जितनी भी पिछली फिल्मे आयी है उन सभी फिल्मो में पॉलिटिक्स का एंगल कहि न कही देखने को मिल जाता है खबरों की माने तो इसके गानो पर 75 करोडो रूपये का खर्चा किया गया है।

Game Changer Trailer Know 5 hidden secrets

PIC CREDIT X

टीजर के मुक़ाबले ट्रेलर में वीएफएक्स अच्छे दिखाई दे रहे है। ट्रेलर में जो भी सीन रामचरण के दिखाये गए है वो सभी पूरे स्वैग के साथ नज़र आरहे है जिसे ‘एस थमन’ का बीजीएम और भी प्रभाव शाली बना रहा है।

ट्रेलर की पांच छिपी हुई बाते

१-फिल्म में हमें रामचरण की माँ का भी एंगल देखने को मिलने वाला है जिसमे शायद इनकी माँ को विलन के द्वारा मार दिया जाये जिससे वो बहुत प्यार करता है। क्युकी एक पुरानी फैक्ट्री में रामचरण अपनी माँ को ढूंढ़ने आता है और इसे वह सिर्फ माँ की चप्पल ही मिलती है।

२-फिल्म में हमें जवान की तरह ही रामचरण को डबल रोल देखने को मिलेगा रामचरण कलेक्टर बन कर वही करता है जो रामचरण के पिता समाज की भलाई के लीये किया करते थे।

३-फिल्म में हमें दो टाइम ज़ोन की कहानी देखने को मिलेगी एक वो जो गांव में चलेगी दूसरी शहर में।

४- गेम चेंजर के पहले ट्रेलर से ,साल 2001 में आयी फिल्म नायक की भी झलक दिखती है जिसके मुख्य रोल में अनिल कपूर नज़र आये थे ।

५-देश में फल फूल रहे करप्शन और करप्ट घूस खोर,खाद्य सामग्री में हो रहा करप्शन , क्यू आर कोड ऑनलाइन पेमेंट के साथ सिस्टम के खिलाफ लड़ाई देखने को मिलेगी।

READ MORE

ठुकरा के मेरा प्यार जैसा टीवी शो बिल्कुल फ्री,यू ट्यूब पर।

Mouni Roy: नागिन को चढ़ा नशा, नए साल के जश्न के बाद गिरी धड़ाम

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment