10 जनवरी को रामचरण की आने वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जिसके रिलीज से पहले इसका इनिशियल रिव्यू सेंसर बोर्ड के मेंबर्स के समक्ष किया जाता है।
जहां पर हरी झंडी मिलने के बाद ही इसे थिएटर में रिलीज करने का दिन और डेट तय होती है। तो वहीं सेंसर बोर्ड के एक ओवरसीज मेंबर की ओर से उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक के बाद एक बहुत सारी प्रतिक्रियाएं निकलकर सामने आ रही है, क्योंकि उनका कहना है उन्होंने इस फिल्म को देख लिया है, जिनका मानना है फिल्म गेम चेंजर एक बहुत खराब फिल्म है।
साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि गेम चेंजर फिल्म के डायरेक्टर ‘शंकर’ को अब रिटायर हो जाना चाहिए। क्योंकि उन्हें अच्छी फिल्में बनाने का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं। और भी बहुत सी अश्लील बातें लिखीं, जिन्हें हम अपने आर्टिकल में नहीं बता सकते। यह सब पढ़ कर साफ प्रतीत होता है, कि वे फिल्म की बुराई लिख कर, सिर्फ अपनी आपसी रंजिश निकाल रहे इससे ज्यादा कुछ भी नहीं।
नेगेटिव पब्लिसिटी के मास्टर-
ट्विटर जैसे प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से उल्टे सीधे पोस्ट डालते हुए नजर आते हैं। जिन्हें पढ़कर यह साफ झलकता है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं। फिर चाहे हीरो हो या हीरोइन उनकी ट्विटर प्रोफाइल पर ऐसे ऐसे भद्दे फोटोज को शेयर किया गया है। जिन्हें देख कर किसी को भी गुस्सा आ जाए।
पैसों के लिए फैलाते हैं नेगेटिविटी-
अपनी प्रोफाइल में इन्होंने साफ शब्दों में लिखा कि वह पैसे लेकर प्रमोशन करते हैं। साथ ही भारत के 18 प्लस क्रिटिक्स का भी दर्जा खुद को दे रहे हैं, जो कि काफी शर्मनाक है। इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को चंद पैसों के लिए कुछ भी लिखना और नेगेटिविटी फैलाना बिल्कुल भी शोभा नहीं देता। खासकर तब जब किसी फिल्म में करोड़ों लगे हों।
क्या एक व्यक्ति की राय से पड़ सकता है फर्क-
ट्विटर पर मात्र 33 हजार फेक फॉलोअर और चंद कॉमेंट्स के साथ आप किसी भी फिल्म का बाल भी बांका नहीं कर सकते।
फिल्मीड्रिप का मानना है रामचरण की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। क्योंकि जिस तरह से इसके ट्रेलर को दर्शकों का रिस्पॉन्स मिल रहा है, वह काबिले तारीफ है। जिसमें एक्शन के साथ-साथ फिल्म का बीजीएम भी आपको अपनी ओर आकर्षित करता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
8 जनवरी से रिलीज़ हो रहे नेटफ्लिक्स के दो दमदार शो,जानिये कौन मचाएगा धूम


