Forever Web Series Review in hindi: नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्रेंच लैंग्वेज वेब सीरीज को हिंदी डब के साथ 8 मई 2025 को रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखते होंगे जिनका रनिंग टाइम 43 से 52 मिनट के आसपास का है।
स्टोरी 27 ऑल रॉयल टाइज़ प्रोडक्शन हाउस के द्वारा इस शो को बनाया गया है जो एक अलग तरह की ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। शो की कहानी फॉरएवर नाम की ही एक नॉवेल से ली गई है जिसे लिखा है जूडी ब्लूम ने।
इस टीन ड्रामा में आपको लोवी सिमोन और माइकल कूपर जूनियर मुख्य कलाकार के तौर पर देखने को मिलेंगे। आइये जानते है कैसी है इस शो की कहानी और किस तरह की ऑडीयंस के लिए इस शो को बनाया गया है। क्या आपको अपना कीमती समय इस शो को देना चाहिए या नहीं।
फॉरेवर स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत क्रिशा (लोवी सिमोन) और जस्टिन (माइकल कूपर) के साथ होती है जो बचपन के दोस्त होते है और दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए फीलिंग्स भी होती है लेकिन लम्बे समय से दोनों एक दूसरे से नहीं मिलें है जिसके बाद ये दोनों अपनी अपनी राह पर बहुत आगे निकल जाते है।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब एक बार फिर दोनों अचानक से न्यू ईयर पार्टी में एक दूसरे से मिलते है।दोनों का एक दूसरे के साथ रिश्ता एक बार फिरसे शुरु हो जाता है जो कई आगे तक जाता है। रिलेशनशिप इमोशनली और फिज़िकली दोनों तरह से बिल्ड हो जाता है।
तभी एक दिन जस्टिन के सामने क्रिशा के अतीत से जुड़े कुछ राज़ आजाते है जिसके बाद दोनों में ब्रेकअप हो जाता है। क्यूंकि ये दोनों का पहला प्यार है तो रिश्ता खत्म करना भी इतने आसान नहीं है, दोनों के बीच अच्छी स्प्रिचुअल बॉन्डिंग भी है। लेकिन आपको शो देख कर ये पता लगाना होगा कि क्या दोनों के बीच रिश्ता सम्भल पायेगा या फिर नहीं।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
शो की कहानी इंगेजिंग है जो आपको जोड़कर रखती है लेकिन स्क्रीनप्ले थोड़ा स्लो फील होगा।अगर आप एक ऐसी कहानी देखना चाहते है जिसमें प्यार धोखा सेक्स और फिर से पैचप जैसी चीज़ें देखने को मिलें तो ये शो आपको बहुत पसंद आएगा।स्टोरी बहुत यूनिक नहीं है लेकिन फन टू वॉच के लिए एक बार इस शो को देखा जा सकता है।

निष्कर्ष:
अगर आप भी एडल्ट कंटेंट के साथ एक अच्छी लव स्टोरी की तलाश में है तो ये फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी और सबसे अच्छी बात ये है कि भले ही ये एक फ्रेंच शो है लेकिन आपको हिंदी डब के साथ देखने को मिल जायेगी।तो एक बार एंटरटेनमेंट के परपज़ से आप इस शो को ट्राई कर सकते है जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।