Forever Web Series Review in hindi: एडल्ट कंटेंट के साथ, लव, सेक्स और धोखा की याद दिलाती फ्रेंच सीरीज हिंदी में।

Forever Web Series Review in hindi

Forever Web Series Review in hindi: नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्रेंच लैंग्वेज वेब सीरीज को हिंदी डब के साथ 8 मई 2025 को रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखते होंगे जिनका रनिंग टाइम 43 से 52 मिनट के आसपास का है।

स्टोरी 27 ऑल रॉयल टाइज़ प्रोडक्शन हाउस के द्वारा इस शो को बनाया गया है जो एक अलग तरह की ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। शो की कहानी फॉरएवर नाम की ही एक नॉवेल से ली गई है जिसे लिखा है जूडी ब्लूम ने।

इस टीन ड्रामा में आपको लोवी सिमोन और माइकल कूपर जूनियर मुख्य कलाकार के तौर पर देखने को मिलेंगे। आइये जानते है कैसी है इस शो की कहानी और किस तरह की ऑडीयंस के लिए इस शो को बनाया गया है। क्या आपको अपना कीमती समय इस शो को देना चाहिए या नहीं।

फॉरेवर स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत क्रिशा (लोवी सिमोन) और जस्टिन (माइकल कूपर) के साथ होती है जो बचपन के दोस्त होते है और दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए फीलिंग्स भी होती है लेकिन लम्बे समय से दोनों एक दूसरे से नहीं मिलें है जिसके बाद ये दोनों अपनी अपनी राह पर बहुत आगे निकल जाते है।

फ्रेंच सीरीज हिंदी में

लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब एक बार फिर दोनों अचानक से न्यू ईयर पार्टी में एक दूसरे से मिलते है।दोनों का एक दूसरे के साथ रिश्ता एक बार फिरसे शुरु हो जाता है जो कई आगे तक जाता है। रिलेशनशिप इमोशनली और फिज़िकली दोनों तरह से बिल्ड हो जाता है।

तभी एक दिन जस्टिन के सामने क्रिशा के अतीत से जुड़े कुछ राज़ आजाते है जिसके बाद दोनों में ब्रेकअप हो जाता है। क्यूंकि ये दोनों का पहला प्यार है तो रिश्ता खत्म करना भी इतने आसान नहीं है, दोनों के बीच अच्छी स्प्रिचुअल बॉन्डिंग भी है। लेकिन आपको शो देख कर ये पता लगाना होगा कि क्या दोनों के बीच रिश्ता सम्भल पायेगा या फिर नहीं।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

शो की कहानी इंगेजिंग है जो आपको जोड़कर रखती है लेकिन स्क्रीनप्ले थोड़ा स्लो फील होगा।अगर आप एक ऐसी कहानी देखना चाहते है जिसमें प्यार धोखा सेक्स और फिर से पैचप जैसी चीज़ें देखने को मिलें तो ये शो आपको बहुत पसंद आएगा।स्टोरी बहुत यूनिक नहीं है लेकिन फन टू वॉच के लिए एक बार इस शो को देखा जा सकता है।

एडल्ट कंटेंट के साथ लव सेक्स और धोखा की याद दिलाती फ्रेंच सीरीज हिंदी में 2

निष्कर्ष:

अगर आप भी एडल्ट कंटेंट के साथ एक अच्छी लव स्टोरी की तलाश में है तो ये फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी और सबसे अच्छी बात ये है कि भले ही ये एक फ्रेंच शो है लेकिन आपको हिंदी डब के साथ देखने को मिल जायेगी।तो एक बार एंटरटेनमेंट के परपज़ से आप इस शो को ट्राई कर सकते है जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Strong Woman Do Bong Soon Review:जेनर बेंडिंग,सुपरहीरो हाईएस्ट रेटिंग शो,जिसमें आपको क्राइम कॉमेडी सस्पेंस लव रोमांस सब मिलेगा

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts