एडल्ट कंटेंट के साथ, सिर को घुमा देने वाली मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर देखें ये फिल्म अब हिंदी में

Footage Hindi Dubbed Review

Footage Hindi Dubbed Review:एडल्ट कंटेंट के साथ, सिर को घुमा देने वाली मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर देखें ये फिल्म अब हिंदी में23 अगस्त 2024 को मलयालम भाषा में बनी थ्रीलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई थी जिसे डायरेक्शन दिया है सैजू श्रीधरन ने। फिल्म का नाम है फुटेज और यह फिल्म सैजू श्रीधर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है,और मलयालम भाषा में बनी दूसरी फाउंड फुटेज फिल्म।

पहली फाउंड फुटेज फिल्म निर्मल बेबी वर्गीज के द्वारा बनाई गई है जिसका नाम वाजिये है। पहले इस फिल्म को 2 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाना था लेकिन वयानद लैंडस्लाइड की वजह से इसे पोस्टपोंड कर दिया गया जिसे अब 23 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया। फिल्म को दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला था जिसके चलते आईएमडीबी पर इसे 7.1 स्टार की रेटिंग मिली है। इसका रनिंग टाइम 2 घंटा 4 मिनट है।

फुटेज फिल्म कास्ट

फुटेज फिल्म की कहानी लिखी है शबना मोहम्मद और सैजू श्रीधरन ने,साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस करने में भी दिनेश चंद्रन के साथ सैजू श्रीधरन का योगदान रहा है।इस थ्रीलिंग फिल्म की सिनेमाटोग्राफी दी है शाइनज़ ने और फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट किया गया है मूवी बकेट नाम की कम्पनी के द्वारा।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में साउथ के बेस्ट एक्टर्स जैसे मंजू वॉरियर, विशाक नायर और गायत्री अशोक जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इन सभी कलाकारों ने मिलकर अपने बेस्ट एक्टिंग टैलेंट से कहानी में जान फूँक दी है।

आईए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्मआपका कीमती समय डिजर्व करती है?

फुटेज फिल्म स्टोरी

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक कपल से होती है जो कंटेंट क्रिएटर है। यह कपल अपनी डेली लाइफ को शूट करते हैं, जो कुछ भी इनके पूरे दिन का रूटीन होता है उसे शूट कर के अपने दर्शकों के साथ ब्लॉग के रूप में शेयर करते है।इन दोनों की ज़िंदगी बहुत ही मज़े से कट रही होती है तभी अचानक से इनके जीवन में एक ट्विस्ट आता है,जिसके बाद इनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।

एक दिन इन दोनों का ध्यान अपने पास में रह रही एक लेडी पर जाता है जो अकेले रह रही होती है लेकिन थोड़ी अजीब सी हरकतें उस लेडी की होती है जिसकी वजह से इन दोनों का ध्यान उसके ऊपर जाता है उस लेडी का रहन-सहन कई तरह के सस्पेंस क्रिएट करते हैं जिसकी वजह से यह कपल फैसला करता है कि मंजू नायर जिस लेडी का रोल कर रही है उसका पीछा किया जाये ताकि उसके पीछे छुपे रहस्ययों का पता लग सके।

FOOTAGE POSTER

PIC CREDIT IMDB

जिस तरह से यह दोनों अपनी डेली लाइफ को शूट करके ब्लॉग बनाते थे उसी तरह इस लेडी का पीछा करते हुए हर छोटे बड़े कदम को शूट करते हैं इसके बाद कुछ ऐसे रहस्यों से पर्दा उठता है जो आपके दिमाग को पूरी तरह से घुमा देंगे। वह रहस्य कौन से हैं यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

पिछले साल यह फिल्म मलयालम भाषा में रिलीज की गई थी जिसके बाद दर्शकों को इसके हिंदी रिलीज का इंतजार था।अब जाकर दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ है और यह फिल्म एक बार फिर से थिएटर में ही हिंदी डब्ड में रिलीज की गई।अगर आप इस फिल्म को हिंदी डब में ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो अभी आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।

निष्कर्ष

थ्रिलर सस्पेंस मिस्ट्री के साथ एडल्ट कंटेंट पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एक अच्छा ऑप्शन है। यह आपके एक्सपेक्टशंस को पूरा करेगी, जिस जॉनर की यह फिल्म है उसके अकॉर्डिंग थ्रीलर मिस्ट्री और सस्पेंस आपको सब कुछ यहाँ एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।

READ MORE

Iifa award 2025:शनिवार की चमकती रात अमर सिंह चमकिला चमकी, कृति सेनन और विक्रांत मेसी ने मारी बाज़ी तो पंचायत वेब सीरीज का हुआ बोल बाला।

When Life Gives You Tangerines Review:क्या “ऐ सून” का सपना होगा सच या कहानी लेगी कोई नया मोड़, जानने के लिए देखें ये शो

करीना शाहिद सालो बाद एक बार फिर दिखे साथ, करीना हुई जमकर ट्रोल

Leg Piece Review:जानिए 2000 का नोट कैसे 4 लोगों को जेल पहुंचा सकता है?

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment