D 54: धनुष ने अपनी नई फिल्म ‘डी 54’ की शूटिंग शुरु होने घोषणा की दिखाया फिल्म का पहला पोस्टर

by Anam
D 54: धनुष ने अपनी नई फिल्म 'डी 54' की शूटिंग शुरु होने घोषणा की दिखाया फिल्म का पहला पोस्टर

D 54 MOVIE UPDATE: साउथ अभिनेता धनुष हाल ही में ‘कुबेर’ फिल्म में नज़र आए थे जिसको 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में उतारा गया था। इस फिल्म के लिए उन्हें दर्शकों से खूब सराहना मिली और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आगामी फिल्म ‘डी 54’ को लेकर नई अपडेट साझा की है साथ ही फिल्म के पहले पोस्टर की झलक भी दिखाई जिसके बाद दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

डी 54 का फर्स्ट लुक किया शेयर:

साउथ के दिग्गज कलाकार धनुष आज कल अपने आगामी प्रोजेक्ट में काफी बिजी चल रहे है। एक्टर अपनी आने वाली फिल्म तेरे इश्क में के लिए काफी चर्चा में थे इस फिल्म पर कड़ी मेहनत करने के बाद धनुष ने फिल्म की शूटिंग को कंप्लीट कर लिया है। और अब अपनी अगली फिल्म डी 54 की ओर बढ़ गए है।

धनुष ने इसकी इकतेला अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी उन्होंने एक पोस्ट साझा की जिसमें धनुष एक मैदान के बीचों बीच खड़े है और काफी दूर पर आग जल रही है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “कभी-कभी खतरनाक बने रहना ही जीवित रहने का एकमात्र तरीका है”। उनके कैप्शन से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि धनुष इस फिल्म में खतरनाक अवतार में दिखाई दे सकते है।

विग्नेश राजा ने दी जानकारी:

Dhanush D54 Movie
Image Credit: Social Media

डी 54 का निर्देशन विग्नेश राजा करेंगे, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि “अपनी दूसरी फीचर फिल्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अब तक के सफर के लिए आभारी हूं और हम यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ दे रहे हैं कि थिएटर में आपका समय अच्छा बीते। जल्द ही बड़े पर्दे पर मिलते हैं”। इस कैप्शन को पढ़ने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।

यह कलाकार होंगे फिल्म का हिस्सा:

डॉ के गणेश द्वारा निर्मित डी 54 को वेल्स फिल्म इंटरनेशनल और थिंक स्टूडियोज के प्रोडक्शन में बनाया जाएगा। फिल्म में ममित बैजू एक अहम किरदार में नज़र आने वाले है साथ ही सूरज वेजरामुडु, कुरुनास, के एस रविकुमार और जयाराम जैसे कलाकार भी अपने अभिनय का जादू चलाने वाले है। विग्नेश राजा ने अपने कैप्शन में यह भी जानकारी दी है कि इस फिल्म को म्यूजिक जी वी प्रकाश कुमार देने वाले है।

READ MORE

f1 the movie 14 day box office collection:ब्रैड पिट की फिल्म F1 द मूवी का 14 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दीवारों में कैद कहानी क्या है इसका रहस्य यूनिक कॉन्सेप्ट, लेकिन क्या यह देखने लायक है?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts