बॉलीवुड के दिग्गज सितारे संजय दत्त और अक्षय खन्ना की आगामी मेगा बजट फिल्म धुरंधर का अपडेट सामने आया है। जिसमें इन दो पावरहाउस परफॉर्मर्स के साथ ब्लॉकबस्टर स्टार रणवीर सिंह भी नजर आएंगे।
इस मल्टी स्टारर फिल्म ने अपनी हाई ऑक्टेन कहानी और पावर पैक्ड कास्ट के कारण रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
फिल्म के निर्देशन की बात करें तो हिटमेकर आदित्य धर जिन्होंने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सुपरहिट फिल्म दी धुरंधर को डायरेक्ट करेंगे,बीते दिन फिल्म से जुड़ा एक शानदार ग्लिम्स लुक सामने आया है जिसमें संजय दत्त और अक्षय खन्ना एक साथ स्क्रीन प्रेजेंस के साथ धमाल मचाते दिख रहे हैं आइए इस एक्शन थ्रिलर के बारे में विस्तार से जानते है।
संजय दत्त और अक्षय खन्ना का धुरंधर फर्स्ट लुक:
फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक आधिकारिक तौर पर तो रिलीज नहीं हुआ है,लेकिन लीक हुए पोस्टर में दिखाई दे रहे दोनों मुख्य किरदारों का अवतार फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है अक्षय खन्ना अपने कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं
और उनकी उम्र इस पोस्टर में काफी कम लग रही है,जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने लीड रोल निभाया होगा वहीं संजय दत्त पठानी लुक में रफ टफ अंदाज के साथ दिखाई दे रहे हैं,जो उनकी आइकॉनिक छवि को और मजबूत करता है। इस वायरल लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फिल्म बफ्स इसे लेकर उत्साहित हैं

रणवीर सिंह का धुरंधर लुक:
सिर्फ अक्षय खन्ना और संजय दत्त ही नहीं बल्कि धुरंधर में तीसरे पावरहाउस कलाकार रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक भी सामने आया है,जो शाहरुख खान के डॉन वाले अवतार की याद दिलाता है। लंबे बाल बड़ी दाढ़ी और फुल एक्शन मोड में रणवीर का यह खतरनाक लुक सिनेमाई तूफान लाने का वादा करता है सोशल मीडिया पर लीक हुए इस लुक को देखकर फैंस का उत्साह चरम पर है और कई लोग इसे उनकी अब तक की सबसे इंटेंस परफॉर्मेंस मान रहे हैं।
धुरंधर की स्टार कास्ट:
धुरंधर एक मल्टी स्टारर एक्शन थ्रिलर है जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं रणवीर सिंह अक्षय खन्ना संजय दत्त यामी गौतम आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज इस सिनेमाई महाकुंभ का हिस्सा हैं इसके अलावा सपोर्टिंग कास्ट में भी कई प्रतिभाशाली कलाकारों के शामिल होने की खबर है जो इस मेगा प्रोजेक्ट को और भव्य बनाते हैं यह स्टार स्टडेड कास्ट दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने के लिए काफी है
धुरंधर मूवी रिलीज डेट:
फिलहाल धुरंधर की शूटिंग पंजाब के अमृतसर में जोर शोर से चल रही है जहां स्वर्ण मंदिर के दर्शन के साथ शूटिंग शेड्यूल शुरू हुआ था। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जानकारी है कि इसे 2026 के फर्स्ट क्वार्टर जनवरी मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है। प्रोडक्शन हाउस और डायरेक्टर आदित्य धर इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए फास्ट ट्रैक मोड में काम कर रहे हैं।
संजय दत्त और अक्षय खन्ना की पिछली फिल्में:
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय खन्ना और संजय दत्त एक साथ किसी बिग टिकट फिल्म में नजर आने वाले हैं दोनों वर्सेटाइल कलाकार पहले भी हिट फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं इनमें तीस मार खान,नो प्रॉब्लम,एलओसी कारगिल,दीवार और शॉर्टकट जैसी मेमोरेबल फिल्में शामिल हैं। इन पिछली परफॉर्मेंस ने दर्शकों के बीच इनकी केमिस्ट्री को पहले ही साबित किया है और अब धुरंधर में उनकी जोड़ी फिर से स्क्रीन पर आग लगाने को तैयार है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
bhool chuk maaf day 1 box office collection:राजन और तितली की भूल चूक माफ़ का पहले दिन का कलेक्शन








