बजरंगी भाई जान और वीर ज़ारा पसंद है तो इसे मिस न करें

Film version of Kafir movie released on Zee5

Film version of Kafir movie released on Zee5:काफिर जो की एक इंडियन वेब सीरीज है इस सीरीज को 15 जून 2019 को रिलीज किया गया था ये एक ड्रामा थ्रिलर सीरीज की कैटेगरी में आती है। इस सीरीज में हमें दिया मिर्जा,रोहित रैना जैसे बड़े-बड़े कलाकार देखने को मिले थे। काफिर को लिखा था भवानी ने और इसके डायरेक्शन की कमान संभाली थी सोनम नायर ने ।

अब इस सीरीज का फिल्म वर्जन zee5 अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है। जिसे 3 दिसंबर से zee5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है।जहां पहले आपको यह आठ एपिसोड में देखने को मिली थी,वहीं अब यह एक फिल्म के तौर पर देखने को मिलने वाली है।

Add a heading 3

PIC CREDIT IMDB

कैसी है काफिर

शायद यह फिल्म देखकर आपको वीर जारा और बजरंगी भाईजान की याद आ जाए इस फिल्म को देखकर आपको बजरंगी भाईजान और वीर-जारा फिल्म की मिक्स फीलिंग आने वाली है।

हमारे भारतीय सिनेमा में भारत और पाकिस्तान को लेकर बहुत सारी फिल्में पहले ही बनाई जा चुकी हैं तब यह काफिर फिल्म हमारे सामने कुछ नया पेश नहीं करती।यह मांस मसाला एक्शन फिल्म जैसी नहीं है। अगर आप मीनिंगफुल डिसेंट आर्ट सिनेमा देखना पसंद करते हैं तबी यह फिल्म आपके लिए ही है। काफिर को बहुत प्रिडिक्टेबल बनाया गया है बहुत से सीन में आप पहले ही प्रिडिक्ट कर लेते हैं कि आगे क्या होने वाला है।

इस फिल्म का जो सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वाइंट है वह है दिया मिर्जा और मोहित रैना की रियलिस्टिक एक्टिंग जो अपने किरदार से दर्शकों को पूरी तरह से कनेक्ट कर लेते हैं।

फिल्म के डायलॉग कुछ इस तरह से लिखे गए हैं जिसकी मदद से आपको इसका हर एक सीन फील होने वाला है इसकी कहानी आपको कहि से डिसएप्वाइंट नहीं करती। आप इस फिल्म को zee5 के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर जाकर स्ट्रीम कर सकते हैं।

कहानी

फिल्म की शुरुआत में हमें मोहित रैना नजर आते हैं जो की एक वकील की भूमिका में है पास्ट में इनके साथ कुछ ऐसी चीज़ होती नज़र आती हैं जिससे वह वकालत छोड़कर एक न्यूज़ रिपोर्टर बन जाते हैं।अब उनके चैनल को एक ऐसी न्यूज़ चाहिए होती है जिससे चैनल की टीआरपी बढ़ जाए।

तब इनको पता चलता है,कि कश्मीर की एक जेल में एक औरत कैद है। जिसकी 6 साल की एक बच्ची भी है। मोहित इस लड़की की स्टोरी को कवर करने के लिए जेल जाते हैं।

वहां पहुंच कर इनको पता चलता है वह मिलिटेंट कोई और नहीं बल्कि दिया मिर्जा है दिया मिर्जा जो की कायनात की भूमिका में है। वह पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में रहा करती थी ,और वही उनकी शादी भी हुई थी। 3 साल तक बच्चा ना होने की वजह से इनके पति ने कायनात को उसके घर पर भेज दिया।

दिया मिर्जा परेशान होकर सुसाइड करने के लिए नदी में कूद जाती है। और वह नदी में बहते-बहते भारत पहुंच जाती है। इंडियन आर्मी के द्वारा पकड़ी जाने पर दिया मिर्जा को जेल भेज दिया जाता है।

इंडियन आर्मी को ऐसा लगता है कि दिया मिर्जा कोई मिलिटेंट है। जब मोहित दिया मिर्जा की पूरी कहानी सुनते हैं तब इनको इंसाफ दिलाने के लिए खड़े हो जाते हैं।

वेदांत रैना इस केस के लिए बहुत से वकीलों से मिलते हैं पर कोई भी वकील इस केस को लेने के लिए राजी नहीं होता। तब वेदांत को दोबारा से इस केस के लिए वकील बनना पड़ता है आगे कहानी को जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी जो की zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 दिसंबर से रिलीज कर दी गई है

READ MORE

Rajinikanth “लाला सलाम” का टीवी प्रीमियर इस दिन

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment