Fawad Khan Vaani Kapoor Abir Gulaal Music Release date:आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनने वाली ‘अबीर गुलाल‘ जल्द ही सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है फिल्म के मुख्य कलाकारों में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री वाणी कपूर देखने को मिलेगी। साथ ही सपोर्टिंग कलाकार में फरीदा जलाल, रिद्धि डोगरा,सोनी राजदान,परमीत सेठी,राहुल बोहरा जैसे और भी एक्टर नजर आएंगे
अबीर गुलाल म्यूजिक रिलीज
अबीर गुलाल का पहला गाना ‘खुदाया’ 14 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया इसमें फवाद खान के साथ वाणी कपूर नजर आ रही है और इसे गाया है अर्जित सिंह ने पिछले 24 घंटे में इस गाने खुदाया इश्क को यूट्यूब पर 30 लाख व्यू मिल चुके हैं
न्यूज़ पोर्टल मिड डे के अनुसार:-
मेकर के द्वारा म्यूजिक रिलीज को भव्य रूप देने के लिए ‘यूनाइटेड अरब एमिरेट्स’ को चुना गया है जो की 19 अप्रैल को ग्लोबल विलेज में एक इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाना है यह पूरा इवेंट फ्री ऑफ कास्ट होगा जहां एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं है अगर आप दुबई में रहते है तो इस इवेंट में शामिल हो सकते है।
म्यूजिक रिलीज के समय संभवतः अरिजीत सिंह अमित त्रिवेदी के साथ-साथ फवाद खान और वाणी कपूर भी मौजूद रहने वाली हैं
अबीर गुलाल का पहला गाना खुदाया को अर्जुन सिंह ने गाया है और कंपोज किया है अमित त्रिवेदी ने,मेकर को शायद इस बात की आशंका थी कि अगर फवाद खान की इस फिल्म का मुंबई म्यूज़िक रिलीज़ मुंबई में रखा जाता तो शायद कुछ प्रॉब्लम हो सकती थी।
यहां आपको बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 9 साल के बाद बॉलीवुड में दोबारा से एंट्री ले रहे हैं। 2016 में हुए उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी पर अब 2023 में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यह रोक पूरी तरह से हटा दी गई है। इस रोक को हटाने के बाद कोई भी पाकिस्तानी कलाकार, सिंगर या टेक्नीशियन बॉलीवुड में काम कर सकता है। पर कुछ राजनीतिक पार्टियां इस चीज का विरोध करती आ रही हैं। यही वजह है कि अबीर गुलाल का म्यूजिक इवेंट दुबई में रखा गया है।
क्या खास है अबीर गुलाल में
अबीर गुलाल यूनाइटेड किंगडम में बसे एक रोमांटिक कहानी होने वाली है जिसमें फवाद खान और और वाणी कपूर की जोड़ी दिखने वाली है जो अपनी जिंदगी में कुछ प्रॉब्लम की वजह से परेशान है पर यह दोनों जब आपस में मिलते हैं तब इन दोनों की जिंदगी एक अलग मोड ले लेती है और यह रिश्ता दोस्ती में बदलता है इसके बाद इन दोनों में प्यार हो जाता है।
वाणी कपूर की अगर पिछली फिल्मों की बात की जाए तो यह 2021 में चंडीगढ़ करें आशिकी के बाद दिखाई नहीं दी है वहीं अगर फवाद खान की बात की जाए तो यहां अंतिम बारद लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट जो की एक पाकिस्तानी फिल्म है इस फिल्म में यह मेन कैरक्टर को निभाते हुए नजर आए थे दुनिया भर में इस फिल्म ने शानदार कमायी की जल्द ही द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट ओटीटी पर स्ट्रीम होती नज़र आएगी।
READ MORE
चाकू बेचने वाला फसा रेगिस्तान के अपराधी के बीच!और शुरू हुआ जानलेवा सफर
Bhoothkaalam Review:डर और इमोशंस का बैलेंस्ड डोज़
The Amateur Review:एक इंटेलिजेंस ऑफिसर कैसे बन जाता है विद्रोही? जानने के लिए देखें ये फिल्म
नहीं जानते तहजीब,मुकेश खन्ना का बयान,शक्तिमान का मजाक बनाया था कपिल ने