फवाद खान और वाणी कपूर की अबीर गुलाल अब पाकिस्तान में भी नहीं होगी रिलीज

by Anam
Abir Gulaal ban in Pakistan

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और इंडियन एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म “अबीर गुलाल” इस वक्त अंधकार में है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से भारत सरकार ने कड़े कदम उठाए और उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर और एक्ट्रेस को इंडिया में बैन कर दिया, जिसके साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल पर भी बैन लगा और अब रिपोर्ट्स के अनुसार खबर यह निकलकर सामने आई है कि अबीर गुलाल अब पाकिस्तान में भी रिलीज नहीं की जाएगी।

पहले भारत में की गई थी बैन

आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित अबीर गुलाल एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और इंडियन एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आने वाली थी। इस फिल्म को 9 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाना था।

पर 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें 26 से 27 टूरिस्ट की हत्या कर दी गई। इसके बाद पूरा देश आक्रोश में दिखाई दिया। इस घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई कड़े कदम उठाए उन्हीं में से एक था पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन करना।

इससे पहले भी कुछ विवादों की वजह से पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था और एक बार फिर से इतिहास दोहराया गया है।जिसके चलते पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को भारत में बैन कर दिया गया है।जिससे उनके फैंस और मेकर्स काफी परेशान है।

अब पाकिस्तान में भी लगा बैन:

भारत पाकिस्तान के बीच विवाद के चलते अब पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया दिखाई है और अबीर गुलाल फिल्म को पाकिस्तान में भी बैन कर दिया गया है क्योंकि उसमें इंडियन एक्ट्रेस वाणी कपूर और उनके साथ कई इंडियन कलाकार शामिल है।इस फैसले से यह फिल्म अंधकार में जाती दिखाई दे रही है।

साथ ही इस फिल्म से जुड़े सभी कास्ट एंड क्रू को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।अबीर गुलाल जो दर्शकों के मनोरंजन का पूरा इंतेज़ाम कर चुकी थी अब राजनीतिक तनाव के बीच फंसी हुई है और इस फिल्म को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि सिनेमाघर में रिलीज हो भी पाएगी या नहीं।

फवाद खान की वापसी:

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने पाकिस्तानी ड्रामा से अपनी एक अलग पहचान बनाई उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में ऐ दिल है मुश्किल,खूबसूरत और कपूर एंड संस जैसी फिल्मों से भारतीय दर्शकों का भी दिल जीता और अब काफी समय के बाद एक बार फिर से अबीर गुलाल से बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे।

पर भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण अब उनकी फिल्म हवा में झूलती नजर आ रही है।
हालांकि फैंस इस खबर से काफी निराश नजर आ रहे है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kooman Movie Hindi Dubbed Review: दृश्यम के टककर की मलयालम फिल्म, यहाँ देखें हिंदी में

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post