बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फातिमा सना शेख को झेलना पड़ा था अनुचित वातावण

By Anam
Published: Sun Apr, 2025 3:48 PM IST
Fatima Sana Shaikh shares the difficulties she faced as a child artist

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने चाइल्ड आर्टिस्ट होने में जो दिक्कतों और चुनौतियों का सामना किया उसके बारे में बातचीत की। फातिमा सना शेख ने मुख्य रूप से ‘दंगल’ फिल्म से पहचान बनाई उन्होंने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।हाल ही में फिल्मफेयर के एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा किया साथ ही उस समय शूटिंग के दौरान की दिक्कतों को भी साझा किया।

अनुचित वातावरण का सामना:

फातिमा बताती है कि उन्होंने अपने बचपन के दिनों में शूटिंग के दौरान सेट पर अनुचित बातचीत और वातावरण का सामना किया है कई बार सेट पर ऐसी बात चीत होती थी जो एक बच्चे के लिए ठीक नहीं था उन्हें उस समय वह बाते ठीक से समझ भी नहीं आती थी।यह माहौल उन्हें असहज महसूस करवाता था जो एक बच्चे के लिए ठीक नहीं था।

चाइल्ड आर्टिस्ट को बचपन करना होता त्याग:

फातिमा ने यह भी बताया कि जब बच्चे ज्यादा समय तक सेट पर रहते तो वह परिवार ,दोस्तों ,स्कूल और सोशल एक्टिविटीज से दूर रहते है और अपने बचपन को खुल कर नहीं जी पाते। फातिमा शूटिंग के समय अपने स्कूल को बहुत मिस करती थी जिस वजह से उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।

कुछ बदलाव की जरूरत:

फातिमा सना शेख ने बताया कि उनका बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट समय कुछ खास अच्छा नहीं था। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को बाल कलाकारों के लिए सुरक्षा का अच्छा इंतजाम करना चाहिए साथ ही बच्चों के लिए एक टाइमिंग सेट करना चाहिए जो कुछ ही घंटे की हो ताकि वह अपने बचपन को भी जी सकें और सेट पर उनके लिए एक सपोर्टिव एनवायरमेंट देना चाहिए।

Fatima

इन फिल्मों में आई है नजर:

फातिमा सना शेख का एक्टिंग करियर बचपन में ही शुरू हो गया था उनकी बॉलीवुड में पहली चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू फिल्म ‘चाची 420’ थी उसके बाद वह बड़े ‘दिलवाला’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई। फातिमा ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में भी काम किया जो एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई और इस फिल्म से उन्हें एक नई पहचान मिली।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Elvish Yadav:खतरों के खिलाड़ी को मिली हरि झंडी,जानिए ऐसा क्या बोले एलविश

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read