दंगल फिल्म की चाइल्ड एक्टर हो गई है 32 साल की कहां है आजकल फातिमा सना शेख?

Fatima sana shaikh birthday biography

Fatima sana shaikh birthday biography:बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट फिल्म दंगल मे गीत फोकट के किरदार से नई पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख 33 साल की हो गई है। उनका जन्म 11 जनवरी 1992 के दिन हैदराबाद में हुआ था।

क्या आप जानते हैं दंगल फिल्म में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख साल 1997 में आई फिल्म चाची420 में भी छोटी बच्ची का किरदार निभाती हुई नजर आई थी। ऐसी ही और भी कई दिलचस्प बातें जानने के लिए आज हम सना शेख के जन्मदिन पर कुछ बातें करेंगे।

मात्र 5 साल की उम्र से ही की करियर की शुरुआत-

फातिमा सना शेख अपनी मेहनत और अभिनय के बल पर बॉलीवुड में एक नई पहचान बन पाई है। बात करें इनके परिवार की तो इनके पिता का नाम विपिन शर्मा और मां का नाम राज तबस्सुम है। फातिमा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर हाई स्कूल से की वही बात करें इनके ग्रेजुएशन की तो इन्होंने मीथीबाई कॉलेज से कंप्लीट किया।

फ़िल्म 420 के बाद सना शेख को एक लंबे अंतराल के बाद साल 2008 में तहान फिल्म में काम करने का मौका मिला। हालांकि यह फिल्म कुछ खास जोहर नहीं दिखा पाई। जिसके बाद इन्हें आमिर खान की फिल्म दंगल में गोल्डन चांस मिला।

जिसमें इन्होंने गीता फोगाट का किरदार निभाया,जो की एक बायोग्राफिकल भारत फिल्म थी। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया। इसके अलावा वे फिल्म वन टू का फोर, बड़े दिलवाला, बिट्टू बॉस आकाशवानी जैसी फिल्मों में नजर आई।

बात करें उनकी आगामी फिल्मों की तो फातिमा सना शेख आप जैसा कोई, मेट्रो इन दोनों और ऊल जलूल इश्क जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।

Fatima sana shaikh birthday biography

PIC CREDIT INSTAGRAM

आमिर खान से बढ़ती नजदीकियां-

बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से सन 2002 में तलाक ली थी जिसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की जो कि पेशे से एक फिल्म डायरेक्टर थी लेकिन आमिर का रिश्ता किरण से भी ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका और परिणाम स्वरुप साल सन 2021 में यह दोनों भी अलग हो गए।

इसके बाद फातिमा सना शेख काफी चर्चाओं में बनी रही और यह चर्चाएं उनकी किसी फिल्म से रिलेटेड नहीं बल्कि आमिर खान से जुड़ी हुई थी। क्योंकि वे दोनों हर जगह एक साथ नजर आने लगे थे जिस वजह से मीडिया में अफवाहों का दौर शुरू हो गया। और “जंगल में लगी आग की तरह यह खबर फैलते चली गई” कि जल्द ही आमिर खान तीसरी शादी सना शेख से करने वाले हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई थी यह कहना सही नहीं होगा।

फातिमा से ब्रेकअप की उड़ी खबरें-

आमिर की बेटी के इंगेजमेंट फंक्शन में फातिमा ने शिरकत की थी इसके बारे में मीडिया के द्वारा खूब चर्चाएं की गई। पर जब उनकी बेटी की शादी में फातिमा नहीं आई तब यह कयास लगाए गए की इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थी फातिमा-

फातिमा सना शेख ने अपनी एक गंभीर बीमारी पर खुलकर बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी इस बीमारी का दंगल की शूटिंग के दौरान पता चला। पर वह यह बात दूसरों को बताने से घबरा रही थी क्योंकि यह एक काफी अजीब बीमारी है, जो की न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिस कारण उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं।

साथ ही उनका यह भी सोचना था कि मिर्गी के साथ कुछ ऐसी बातें भी जुड़ी थी जून के बारे में लोग अपनी तरफ से फैला सकते थे। जैसे शायद लोगों को यह भी लगता कि वह ड्रग्स ले रही हैं, या फिर किसी भूत प्रेत के चंगुल में है, जिससे उनसे सभी लोग दूर हो जाते हैं। जिस वजह से उन्हें यह सब छुपाना पड़ा।

READ MORE

Game changer:क्या रामचरण सिनेमाघरों में कर पाएंगे गेम चेंज?

हॉरर की दुनिया में “रॉबर्ट एग्गेर्स”का द विच,लाइटहाउस,द नॉर्थ मैन के बाद एक नया धमाका

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment