करण जौहर ने आज फादर्स डे के मौके पर एक खास फोटो शेयर की जिसमें वह अपनी बेटी और बेटे के साथ नजर आ रहे है।साथ ही उन्होंने बताया कि सिंगल पेरेंट बनना उनके लिए कैसा अनुभव है।
पेरेंट बनना सबसे संतोषजनक:
करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज फादर्स डे के मौके पर एक फोटो शेयर की जिसके आधे हिस्से में वह अपनी बेटी के साथ है और आधे हिस्से में अपने बेटे के साथ है।साथ ही कैप्शन में लिखा ‘कुछ निर्णय आवेगपूर्ण होते हैं, कुछ निर्णय स्ट्रेटजी के साथ होते हैं और कुछ सौभाग्यपूर्ण होते हैं। सिंगल पेरेंट बनने का मेरा फैसला मेरे द्वारा लिया गया सबसे भावनात्मक और संतोषजनक फैसला है।
यह यूनिवर्स के प्रति मेरी हर प्रार्थना का उत्तर है’।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अच्छा पेरेंट बनने के लिए बुक्स पढ़ने की ,पॉडकास्ट सुनने की और बाकी पैरेंट्स से गाइडेंस लेने की सलाह दी गई जिसका वह सम्मान करते है पर उनको लगता है कि अच्छे पेरेंट बनने के कोई रूल नहीं है बल्कि उनके अंदर से एक हिम्मत मिलती है जो उन्हें डेली मार्गदर्शन कराती है।
दो बच्चों के पिता:
करण जौहर जो फेमस फिल्म निर्माता और निर्देशक है वह 2017 में सेरोगेसी की मदद से पिता बने थे।उनके दो जुड़वा बच्चे है बेटे का नाम उनके पिता के नाम पर यश रखा गया है और बेटी का नाम रुही है।करण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सिंगल पेरेंट बनने से मना करा गया था क्योंकि वह अपने जीवन में काफी व्यस्त रहते है पर उन्होंने अपने दिल की सुनी और सिंगल पेरेंट बनने का फैसला लिया हालांकि वह बच्चों की परवरिश बहुत अच्छे से देखभाल के साथ कर रहे है।

बच्चों को बताया ब्लेसिंग:
करण जौहर ने अपने बच्चों को भगवान की ब्लेसिंग बताया और उनके अस्तित्व को पूरा करने वाला बताया और लिखा कि ‘आज मैं अपनी ब्लेसिंग रूही और यश की उपस्थिति के साथ अपने स्वयं के आधे अस्तित्व को पूरा करने का जश्न मनाता हूं, उन्होंने एक गहरे शून्य को भर दिया और मेरी आभा और दिल में प्यार के लिए कुछ और जगह बनाई’।
जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि करण अपने सिंगल पेरेंट बनने को काफी एंजॉय कर रहे है और इस फैसले से बेहद खुश है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Andhar Maya: अंधार माया Zee5 की मराठी हॉरर वेब सीरीज का रोमांचक रिव्यू







