Fardeen khan Birthday:14 साल बाद की वापसी, बॉलीवुड से दूरी की आखिर क्या थीं वजह

by Anam
Fardeen khan

एक्टर फरदीन खान बॉलीवुड क़े मशहूर अभिनेता फ़िरोज़ खान क़े बेटे है इनका जन्म 8 मार्च 1974 मे मुंबई मे हुआ था फ़िल्म प्रेम अगन से डेब्यू करने वाले फरदीन खान ने 14 साल क़े बाद फ़िल्मी दुनिया मे वापसी की है और वो भी एक नहीं बल्की कई फिल्मो क़े साथ। आज वह 51 साल क़े हो गए है और उनके जन्मदिन की मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

बॉलीवुड से बना ली दूरी:

फरदीन खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अग्गन’ से करी थीं हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही थी और उसके बाद वह उर्मिला मातोंडकर के साथ साल 2000 में फिल्म ‘जंगली’ में नजर आए यह फिल्म हिट हुई और इस फिल्म से फरदीन को दर्शकों से बहुत प्यार मिला इसके बाद वह प्यार तूने क्या किया,

लव के लिए कुछ भी करेगा, हम हो गए आपके, कितने दूर कितने पास,कुछ तुम कहो कुछ हम कहें, ओम जय जगदीश, नो एंट्री, हे बेबी और ऑल दा बेस्ट जैसी फिल्मो मे नज़र आये है। इनकी जादातर फिल्मे फ्लॉप हुई साल 2010 मे दूल्हा मिल गया मे फरदीन नज़र आये थे जो डिज़ास्टर साबित हुई और इसके बाद से उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।

Fardeen Khan

क्यूं हुए थे बॉलीवुड से दूर:

फरदीन खान भले अपनी फिल्मो से लोगो का दिल ना जीत पाए हो पर अपने डैशिंग लुक की वजह से वह फैन्स मे लोकप्रिय रहे है हालांकि अपने अभिनय से भी उन्होंने कभी दर्शकों को निराश नहीं किया पर साल 2010 मे आई फ़िल्म ‘दूल्हा मिल गया’ क़े बाद वह अचानक फिल्मो से गायब हो गए।

खबरों की माने तो बताया जा रहा था कि कुछ समय वह कोकीन की गिरफ्त मे आ गए थे जिसका असर उनके फिल्मी करियर पर पड़ा उसके बाद में बहुत ज्यादा मोटे हो गए थे पर 14 साल बाद एक बार फिर फरदीन अपने पुराने लुक में नजर आने लगे हैं उन्होंने अपना वजन काफी ज्यादा कम कर लिया।

हालांकि फिल्मों से दूरी की वजह जब फरदीन से पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वह बेबी प्लानिंग को लेकर परेशान थे और उसके बाद उन्हें अपनी पत्नी नताशा को लेकर लन्दन जाना पड़ा वहां उनकी पत्नी ने आईबीएफ का सहारा लिया जिसके चलते उन्होंने अपनी पत्नी को अकेला छोड़ना ठीक नहीं समझा।

14 साल बाद की वापसी:

अब 14 साल बाद फरदीन खान फिर से परदे पर वापस आये है और इस बार उन्होंने कमर कस ली है फरदीन ने 14 साल बाद 2024 मे संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ में एक बार फिर से अपने अभिनय का जलवा दिखाया और यह वेब सीरीज सबसे ज़ादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज बन गयी थीं ,

इसके बाद वह 15 अगस्त 2024 को अक्षय कुमार क़े साथ फ़िल्म ‘खेल खेल मे’ नज़र आये और 6 सितम्बर 2024 को उनकी फ़िल्म ‘विस्फोट’ रिलीज़ हुई जिसमे वह रितेश देशमुख क़े साथ दिखे थे और अब 6 जून 2025 को उनकी आगामी फ़िल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज़ होने वाली है जिसमे अक्षय कुमार,संजय दत्त, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन जैसी कई बड़े कलाकार शामिल है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Newtopia Episode 7 Release Date:क्या ली जै यून और उसके साथी लिफ्ट में ज़ोंबीज से बच पाएंगे या नहीं, जाने एपिसोड 7 में

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment