Fantastic Four First Steps Reddit Review: द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स रेडिट रिव्यू

Fantastic Four First Steps Reddit Review

Fantastic Four First Steps Reddit Review: मैं हूँ एक पुराना मार्वल फैन, जो पिछले 10 साल से इन फिल्मों को फॉलो कर रहा हूँ, मैँ Reddit पर अक्सर रिव्यू शेयर करता हूँ और आज बात कर रहा हूँ “द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स” की, ये फिल्म मार्वल की तरफ से एक नया एक्सपेरिमेंट है, जो पुरानी कॉमिक्स को रेट्रो स्टाइल में ला रहा है। मैंने इसे थिएटर में देखा और ये मेरा ईमानदार ओपिनियन है कुछ अच्छा, कुछ बुरा। चलिए स्टेप बाय स्टेप ब्रेकडाउन करते हैं।

फिल्म की कहानी और सेटिंग

ये फिल्म Earth-828 नाम की एक अल्टरनेट दुनिया में सेट है, जो 1960s की रेट्रो फ्यूचरिस्टिक वाइब देती है, इसमें फ्लाइंग कार्स, ब्राइट कलर्स और कॉमिक बुक जैसा फील हैं। मूवी में रीड रिचर्ड्स का किरदार (पेड्रो पास्कल) ने निभाया है, वहीँ सू स्टॉर्म (वनेसा किर्बी), जॉनी स्टॉर्म (जोसेफ क्विन) और बेन ग्रिम (एबॉन मॉस बैक्रैक) पहले से ही सुपरहीरोज हैं।

Fantastic Four First Steps First Reactions
Image Credit: Imdb

फिल्म में इसकी ओरिजिन स्टोरी को स्किप कर दिया गया है, जो अच्छा है क्योंकि पुरानी फिल्मों में वो बोरिंग हो जाता था। फिल्म सीधे एक्शन में कूदती है सिल्वर सर्फर आती है और गैलेक्टस नाम के प्लैनेट ईटिंग गॉड की धमकी देती है,लेकिन ट्विस्ट ये है कि “द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स” एक फैमिली ड्रामा है जिसमे सू प्रेग्नेंट है और गैलेक्टस उनके अनबॉर्न बच्चे को Earth की जगह पर मांगता है।

ये आईडिया इंटरेस्टिंग है जोकि माँ बाप का अपने बच्चे को खोने का डर दिखाता है साथ ही लॉस को सुपरहीरो स्टाइल में दिखाता है। पर कभी कभी लगता है जैसे सीक्वल देख रहे हैं, क्योंकि फिल्म में कैरेक्टर्स की बैकस्टोरी मिसिंग फील होती है।

एक्टिंग और कैरेक्टर्स

द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स, मोवी की कास्टिंग बढ़िया है लेकिन परफॉर्मेंस मिक्स्ड है। पेड्रो पास्कल रीड को स्मार्ट और इमोशनल बनाते हैं, खासकर जब वो बच्चे से बात करता है और कहता है “जितना देखता हूँ,उतना कम समझता हूँ और डर बढ़ता जाता है” वनेसा किर्बी सू के रोल में कमाल हैं, जिनकी मां बनने की जर्नी देख कर आपका दिल पिघल सकता है।

Fantastic Four First Steps Movie
Image Credit: Imdb

जोसेफ क्विन जॉनी के किरदार को एनर्जेटिक बनाते हैं, लेकिन कभी कभी ओवरएक्टिंग लगती है। एबॉन मॉस बैक्रैक द थिंग के रूप में टेंडर और फनी हैं, उनका कॉमेडी टाइमिंग हिट है। जूलिया गार्नर सिल्वर सर्फर के रूप में सीन चुराती हैं लेकिन गैलेक्टस (राल्फ इनसन) बस एक बड़ा थ्रेट लगता है,

लेकिन इनके किरदार में वो डेप्थ नहीं दिखाई देती जो इस फिल्म की डिमांड थी, फैमिली केमिस्ट्री ठीक है लेकिन शुरू में स्टिफ फील होती है जैसे सू और जॉनी भाई बहन कम और स्ट्रेंजर्स ज्यादा लगते हैं, लेकिन इन सब में एक ऐसा मज़ेदार किरदार भी है जो ऑडियंस का फेवरेट बन सकता है और वो है हर्बी जोकि फिल्म में एक रोबोट है।

विजुअल्स, डायरेक्शन और म्यूजिक

डायरेक्टर मैट शेकमैन (वांडाविजन फेम) ने कमाल किया है,दिलम के विजुअल्स स्टनिंग हैं और इसके स्पेस सीक्वेंस फिल्म इंटरस्टेलर जैसे हैं, एफटीएल चेज और इवेंट होराइजन इफेक्ट्स जबरदस्त हैं। प्रोडक्शन डिजाइन 60s कॉमिक्स जैसा है,

माइकल गियाचिनो का स्कोर फिल्म को लिफ्ट देता है। ये MCU की सबसे फ्रेश दिखने वाली फिल्म है, जो मल्टीवर्स फैटिग से कोसों दूर है लेकिन एंटागोनिस्ट्स कमजोर हैं गैलेक्टस की राइटिंग फ्लैट है और कुछ प्लॉट बीट्स रश्ड लगते हैं।

स्ट्रेन्थ और वीकनेस

प्लस पॉइंट:

ये स्टैंडअलोन फील होती है, इसे देखने के लिए दर्शकों को होमवर्क की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी कहानी नई तरह से शुरू की गयी है। मूवी की थीम्स डार्क हैं जिसमे पेरेंटहुड का डर और फैमिली बॉन्ड्स शामिल हैं। द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स का पोस्ट क्रेडिट सीन कमाल है, जो एवेंजर्स: डूम्सडे को टीज करता है।

माइनस:

स्क्रिप्ट में कोहेरेंस की कमी है, कुछ सीन इनक्रेडिबल्स जैसे लगते हैं और एंडिंग थंडरबोल्ट्स से कनेक्ट नहीं होती, जो काफी डिसअपॉइंटिंग लगता है। कुल मिलाकर मार्वल की कोशिश नई है लेकिन यह उतनी परफेक्ट नहीं।

फाइनल थॉट्स

ये फिल्म मार्वल के लिए एक प्रॉमिसिंग स्टेप है, सुपरहीरो से बचते हुए। अगर आप फैमिली ड्रामा मिक्स्ड विद एक्शन पसंद करते हैं, तो “द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स” फिल्म को रेकमेंड कर सकते हैं, मैं इसे 7/10 की रेटिंग दूंगा, क्योंकि मूवी चार्मिंग है लेकिन उतनी नहीं जितनी MCU फैंस एक्सपेक्ट कर रहे थे।

READ MORE

Rangeen review hindi:विनीत कुमार के जिगोलो बनने का सफर कबीर खान की रंगीन जाने क्या है खास

Sarzameen Movie Review 2025: कश्मीर की सरजमीन पर बाप-बेटे की इमोशनल जंग, इब्राहिम अली खान ने किया कमाल?

Thalaivan Thalaivi Review hindi: विजय सेतुपति की लव रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now