Fall Review hindi:डर का नया एक्सपीरियंस करना चाहते है तो ज़रूर देखें ये फिल्म

Fall Review hindiडर का नया एक्सपीरियंस करना चाहते है तो ज़रूर देखें ये फिल्म

अमेजॉन प्राइम वीडियो प्लेटफार्म पर हिंदी डब के साथ एक ऐसी क्रेज़ी फिल्म रिलीज की गई है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 1 घंटा 45 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह थ्रिलिंग फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज 12 अगस्त 2022 है, अब हिंदी डब के साथ रिलीज कर दी गई है।

दो बेस्ट फ्रेंड के साथ फिल्म की कहानी को इतने रोमांचक तरीके से पेश किया गया है कि अगर आप थ्रीलर और रोमांच से भरी फ़िल्में देखना पसंद करते है तो ये फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी।

आपने तो बहुत से लोगों ने यह फिल्म देख भी ली होगी लेकिन अगर अभी तक नहीं देखी है तो एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।स्कॉट मैन के निर्देशन मे बनी ये फिल्म क्या आपका कीमती समय डिज़र्व करती है आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

फॉल फिल्म स्टोरी:

इस फिल्म की कहानी की शुरुआत दो बेस्ट फ्रेंड के साथ होती है जिनका नाम बेक्की कॉन्नौर (ग्रेस कैरोलाइन) और शिलोह हंटर (वर्जिनिआ गार्डनर) होता है।

इन दोनों को अपने जीवन में नए-नए स्टंट करना काफी पसंद होता है। दोनों मिलकर ऐसी एक्टिविटी करती रहती है जो कई तरह के खतरों से भरी होती है।

इन्हीं एक्टिविटीज को करते-करते एक दिन यह दोनों फैसला करती है कि 2000 फीट ऊंचे टावर पर एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। लेकिन जब यह दोनों इतने ऊंचे टावर पर चढ़ती है तो एक ट्रेजडी हो जाती है जिसके बाद दोनों बहुत बुरी फंस जाती हैं।

ऐसा क्या हुआ है जिसकी वजह से इन दोनों मेन लीड फीमेल करैक्टर की जान पर बन आई है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फॉल फिल्म प्रोडक्शन क्वालिटी:

अगर आपने पहले इस तरह के थ्रिलिंग फिल्में कब देखी है तो यह फिल्म आपको पूरा मजा देगी, लेकिन उसके विपरीत अगर आप एक प्रो ऑडियंस तो थोड़ा बहुत डिस सेटिसफाई हो सकते है।

फिल्म की कहानी अच्छी है फिल्म का एग्जीक्यूशन भी बहुत अच्छा है लेकिन दोनों जिस तरह के स्टंट करते हैं और नई-नई मुश्किलों में फंस जाती हैं यह सब देखकर आपके मन में एक सवाल जरूर आएगा कि आखिर यह दोनों ऐसा क्यों कर रही है।

कहानी में कोई नयापन तो नहीं देखने को मिलेगा इस तरह की आपने कई सर्वाइवल फिल्में देखी होगी जिसमें सेम ऐसी कहानी दिखाई जाती है जहां लोग ऐसी ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं की सरवाइव करना बहुत मुश्किल होता है। किस तरह 2000 फीट ऊंचाई के टावर पर यह दोनों बुरे मौसम और तेज हवाओं का सामना करेंगे और खुद को इन चीजों के बुरे इफेक्ट से बचाएंगी यह सब जानना आपके लिए अच्छा एक्सपीरियंस रहेगा।

फॉल फिल्म कास्ट:

थ्रिलर और रोमांच से भरपूर इस फिल्म में आपको हॉलीवुड के कई बेहतरीन कलाकार जैसे ग्रेस कैरोलाइन, वर्जीनिया गार्डनर,मैसेन गुडिंग, जैफ्री डीन मॉर्गन,जसपर कॉले,डरेल डेंनिस, बम्म एरिक्सेन,जुलिआ पेस मिचेल एवी मैन, जोसेफ मैन,निक लयनेस आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

निष्कर्ष: ये फिल्म आप एक बार ट्राई कर सकते है अगर आपको खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज़ और फ़िल्में देखना पसंद है जिसमें हर मोड पर एक एक नया स्टंट नए खतरों के साथ देखने को मिले।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3/5*

READ MORE

अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी का नाम बताया साथ ही नाम का मतलब भी शेयर किया

Ransom Canyon Review:प्रॉपर्टी को बनाये रखने की आपसी जंग, लव और रोमांस के तड़के के साथ

Kesari 3: अक्षय कुमार मचाएंगे तहलका,केसरी 3 के साथ।

लाफ्टर शेफ 2 में हुई अली ,करन और रीम की वापसी फैंस ने मनाया जश्न

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now