Faati Ne? निर्देशक फैसल हाशमी के निर्देशन में बनी ये गुजराती फिल्म जिसकी कहानी लिखी है फेनिल दवे ने जिसे 31 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया था। इस गुजराती फिल्म की कहानी हॉरर और कॉमेडी से जुड़ी है जिसकी शूटिंग मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में की गई है।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको हितु कनोडिया, स्मित पांडे, आकाश जाला, हेमिन त्रिवेदी के साथ कुछ विदेशी कलाकार जैसे माइकल इग्वे, मार्क रॉबर्ट वाल्टर्स, कीरा ओ’कॉनर, चेतन दइया, कौशाम्बी भट, रयान थॉमस बटलर आदि जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
9.4 स्टार की रेटिंग वाली ये गुजराती फिल्म जिसने रिलीज होते ही अपनी जगह टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर ली है। आइए जानते हैं इस फिल्म की कहानी के बारे में, कैसी है फिल्म की कहानी –
This is just the beginning! 👻🎬 Are you ready for a thrilling ride packed with chills and chuckles?
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) January 20, 2025
Faati Ne? is releasing at PVR INOX on Jan 31!
.
.
.#FaatiNe #MarkRobertWalters #HituKanodia #SmitPandya #AakashZala #FaisalHashmi
[Faati Ne, Mark Robert Walters, Hitu… pic.twitter.com/zKeOuwTz9L
फाती ने? कहानी –
इस गुजराती भाषा में बनी फिल्म की कहानी की शुरुआत मेल्बर्न में रहने वाले दो गुजराती पुलिस अधिकारियों से होती है जो वहां काम करने के लिए गए हैं।
जिसमें से एक का नाम परमलाल (हितु कनोडिया) और दूसरे का नाम पदम लाल (स्मित पांडे) है। यह दोनों मेल्बर्न के इस सफर में एक ऐसी भयानक घटना का सामना करते हैं जो इनके जीवन की सबसे बुरी यादों में से एक है।
क्योंकि इन दोनों को मेलबर्न में बनी एक ऐसी भयानक हवेली में एक रात गुजारने के लिए मजबूर किया जाता है जिसके लिए लोगों का दावा है कि उसमें बुरी आत्माओं का साया है।
इन दोनों को उस भूतिया हवेली में एक रात गुजार कर लोगों के सामने यह साबित करना है कि उस हवेली में किसी भी बुरी आत्मा का साया नहीं है।
PIC CREDIT X
किस तरह भयानक और डरावनी चुनौतियों का सामना करते हुए ये दोनों इस भयानक हवेली में एक रात गुजारेंगे फिल्म का मेन पॉइंट है। ये पूरी कहानी बहुत ही रोमांचक तरीके से दिखाई गई है जिसमें आपको खूब सारी कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।
यह एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं जिसमें आपको कोई भी वल्गैरिटी देखने को नहीं मिलेगी।
हॉरर कॉमेडी जॉनर में बनी यह एक बेहतरीन फिल्म है जिसे आपको किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए। अभी यह फिल्म हिंदी डब में तो रिलीज नहीं की गई है लेकिन आप इसे इंग्लिश सबटाइटल के साथ देख सकते हैं जिसमें कहानी के साथ-साथ एक्टर्स की बेस्ट एक्टिंग और मेकर्स का एफर्ट देखने को मिलता है।
इस टॉप फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से चार स्तर की रेटिंग दी जाती है जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए नए और अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।
READ MORE
रोबोट और इंसान की शादी,क्या होगा अंजाम जानिए कंपेनियन फिल्म समीक्षा।