ब्रैड पिट की F1 द मूवी ने बनाया बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड, 144 मिलियन डॉलर की कमाई, ₹4175 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान

F1 Movie Box Office Collection UPDATE

जोसेफ कोसिंस्की की नई फिल्म F1 द मूवी ने किया अनुमानित कलेक्शन से डबल कारोबार,जो की वर्ल्ड वाइड 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी आगे जाती दिखाई दे रही है। 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर को अगर हम भारतीय मूल्य में कन्वर्ट करते हैं तो यह बनता है तकरीबन 41.75 अरब रुपये। इतने रुपए में भारतीय फिल्म कल्की,2.0, आदिपुरुष,आर आर आर जैसी 6 से 7 फ़िल्में बनाई जा सकती है।

F1 द मूवी ब्रेड पिट की एक बड़ी स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है,जिसे भारत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 27 जून 2025 को रिलीज किया गया था यह रिलीज के पहले दिन पर ही अच्छा कारोबार करती दिखाई दी थी।

F1 Movie Box Office Collection

F1 द मूवी के अभी तक का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ब्रैड पिट की इस फिल्म ने 144 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया, जो भारतीय रुपए में बनता है 12 अरब 2 करोड़ 40 लाख रुपये के बराबर । यूनाइटेड किंगडम में 9.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (76 करोड़ 82 लाख)वहीं चीन में 9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (75.15 करोड़ रुपये) मेक्सिको में 6.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर (55.945 करोड़ रुपये) शामिल है।

इसके साथ ही भारत में भी F1 द मूवी ने 2.8 मिलियन (23.38 करोड़ रुपये) का कारोबार किया है। यह फिल्म एप्पल ओरिजिनल फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बताई जा रही है इससे पहले एप्पल टीवी की एक फिल्म “किलर ऑफ द फ्लावर” ने 23.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया था जो कि भारतीय रुपए में बनते हैं (193.72 करोड़ रुपये),

ट्रेड पंडितों का ऐसा मानना है कि F1 द मूवी 600 मिलियन डॉलर के टारगेट को लेकर आगे की ओर तेजी के साथ बढ़ रही है इस बात का अंदाजा रॉटेन टोमेटो के रिस्पांस से ही लगाया जा सकता है और साथ ही आईएमडीबी पर इसे 7.9 की शानदार रेटिंग मिली है। फिल्म का अनुमानित बजट 200 से 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर ( ₹1670 से 2505 करोड़ रुपये) बताया गया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

राम कपूर के घर की सैर से बेटी सिया के 97% मार्क्स और 38 किलो वजन घटाने की कहानी तक: फराह खान के व्लॉग में बड़े खुलासे

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post