एफ 1 द मूवी सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है ब्रैड पिट डैमसन इदरीस इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन कितनी कमाई की है आइए जानते है
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार F1 द मूवी ने बुधवार के दिन 3.50 करोड रुपये का कलेक्शन किया और इसके साथ ही यह भारत में अब तक 30 करोड रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है जहां अब दूसरे हफ्ते में प्रवेश करने पर इसे कुछ बड़ी फिल्मों का सामना करना पड़ेगा जिसमें एक नाम जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का भी शामिल है जो की 4 जुलाई 2025 से सिनेमाघर में रिलीज हो रही है इसके साथ ही बॉलीवुड फिल्म मेट्रो इन डिनो भी इसी शुक्रवार से सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है पर F1 को सीधी टक्कर जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ से मिलने की संभावना है।
- F1 द मूवी डे वाइस बॉक्स ऑफिस इंडिया कलेक्शन
- F1 द मूवी की पहले दिन की कमाई 5.50 करोड रुपये
- F1 द मूवी की दूसरे दिन की कमाई 7.25 करोड रुपये
- F1 द मूवी के तीसरे दिन की कमाई 8 करोड रुपये
- F1 द मूवी की चौथे दिन की कमाई 3.25 करोड रुपये
- F1 द मूवी की पांचवें दिन की कमाई 3.50 करोड रुपये
- F1 द मूवी की छठे दिन की कमाई 3.50 करोड रुपये
- टोटल 6 दिन की कमाई 31 करोड रुपये
सितारे जमीन पर हाउसफुल काजोल की फिल्म माँ कन्नप्पा कुबेर जैसी बड़ी फिल्मों से लोहा लेते हुए F1 द मूवी ने भारतीय सिनेमाघर में अच्छा परफॉर्म किया ऐसा नहीं है कि यह फिल्म सिर्फ भारत में ही देखी जा रही है भारत के साथ इसे दुनिया भर के सिनेमाघर में पसंद किया जा रहा है
F1 द मूवी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉलीमूवी रिव्यू के डाटा के अनुसार
F1 द मूवी ने दुनिया भर में अभी तक रिलीज होने से अपने छठे दिन तक तकरीबन 162 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया है जो कि भारतीय रुपये में बनते हैं 1386 करोड रुपये ।
READ MORE
खुशी मुखर्जी: विवादों के बीच खुशी ने कमाए 10 करोड़ रुपये”