ब्रैड पिट की फिल्म F1 द मूवी का 14 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

The box office collection of F1 movie in the second week

निर्देशक जोसेफ F1 द मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों में अच्छा कारोबार किया। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के आने के बाद F1 द मूवी के कलेक्शन में थोड़ा बहुत गिरावट तो देखने को मिली, पर उतनी नहीं जितनी कि अंदाजा लगाया जा रहा था। यह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है। Sacnilk डेटा ट्रैकर के अनुसार, भारत में इसने अपने 13वें दिन तक 58.33 करोड़ रुपये की कमाई की। आइए जानते हैं कि F1 अपने 14वें दिन पर कितनी कमाई करती दिखेगी।
डेटा ट्रैकर के अनुसार, F1 ने भारत में 14वें दिन पर 0.82 करोड़ रुपये की कमाई की। यह 14वें दिन का अनुमानित कलेक्शन है।

  • F1 द मूवी ने पहले दिन पर 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
  • दूसरे दिन पर 7.75 करोड़ रुपये।
  • रिलीज के तीसरे दिन 8.15 करोड़ रुपये।
  • चौथे दिन पर 3.35 करोड़ रुपये।
  • पांचवें दिन पर 3.65 करोड़ रुपये।
  • छठे दिन पर 3.55 करोड़ रुपये।
  • सातवें दिन 3.55 करोड़ रुपये।

पहला हफ्ता खत्म करते-करते F1 द मूवी ने 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, रिलीज के 13वें दिन पर 2.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके और 14वें दिन के 0.82 करोड़ कलेक्शन को मिलाकर कुल कलेक्शन 59.15 करोड़ रुपये का बनता है।

F1 द मूवी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

F1 द मूवी ने अपने 13 दिनों में विश्व स्तर पर 301.02 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार कर लिया है, जो कि लगभग 2513 करोड़ रुपये बनते हैं। F1 द मूवी को एप्पल ओरिजिनल फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बताया गया है। IMAX में मिले शो के कारण इसने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी । यही वजह है कि यह जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ को कड़ी टक्कर देती दिखाई दी। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने भारत में अपने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि F1 द मूवी पहले दिन के इंडिया कलेक्शन में जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ से पीछे दिखाई देती है। 4 जुलाई 2025 को रिलीज हुई जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने अभी तक भारत में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ F1 द मूवी से भारतीय बाजार में आगे निकलती दिखाई देगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

दीवारों में कैद कहानी क्या है इसका रहस्य यूनिक कॉन्सेप्ट, लेकिन क्या यह देखने लायक है?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts