F1 The Movie 11th Day Box Office Collection:F1 द मूवी का 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

F1 The Movie Box Office,Brad Pitt F1 Movie Collection,F1 Movie India Box Office,F1 Movie Worldwide Collection

अमेरिकी स्पोर्ट्स ड्रामा F1 द मूवी जिसे भारत में रिलीज़ हुए 11 दिन बीत चुके हैं ब्रैड पिट और डैमसन इद्रिस की इस फिल्म ने हिंदी भाषा की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इसने रिलीज़ के पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो वहीं पहले हफ्ते के अंत तक 35.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। आइए जानते हैं कि अभी तक F1 द मूवी ने कितना कलेक्शन किया है।

F1 द मूवी 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

F1 द मूवी के साथ ही सिनेमाघरों में सितारे जमीन पर,हाउसफुल 5, कन्नप्पा, मां, और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जैसी फिल्में भी चल रही हैं लेकिन इसके बावजूद F1 द मूवी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करती दिखाई दे रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर F1 द मूवी ने रिलीज़ के पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था वहीं वीकेंड खत्म होते-होते यह 21.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। पिछले 11 दिनों में इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 53.20 से 60.75 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है।

F1 Movie Box Office Collection
Image Credit: Filmydrip

F1 द मूवी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Apple की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी F1 द मूवी ने रिलीज़ के पहले 10 दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 293.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2525 करोड़ रुपये) का कारोबार कर लिया है। Variety के अनुसार, कमाई के मामले में इसने Killers of the Flower Moon और Napoleon जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर Apple की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है।

भारतीय फिल्मों को टक्कर देती F1 द मूवी

F1 द मूवी मेट्रो इन दिनों, सितारे जमीन पर, हाउसफुल 5,मां, और कन्नप्पा जैसी फिल्मों को टक्कर देती नजर आ रही है। इसके साथ ही रिलीज़ हुई फिल्म मां का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 34 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। अगर इसकी तुलना F1 द मूवी से की जाए तो यह मां से 56.47% आगे दिखाई दे रही है। कन्नप्पा फिल्म ने 11 दिनों में 32.8 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जो F1 से पीछे नजर आ रही है। इन फिल्मों की शुरुआत F1 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ हुई है। आखिर इसमें ऐसी कौन सी बात है जो इसे खास बनाती है?

क्या खास है F1 द मूवी में?

हम सब ने बचपन में जो गेम खेले होंगे उनमें टॉप पर रेसिंग गेम रहा होगा। उसी तरह F1 द मूवी एक रियल-लाइफ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फॉर्मूला वन फिल्म में ब्रैड पिट मुख्य भूमिका में दिखाई देते हैं। यह कहानी दो रेसर्स ब्रैड पिट और डैमसन इद्रिस, की है। ब्रैड पिट को डैमसन से काफी अनुभवी दिखाया गया है। यहां यंग इगो, यानी गर्म खून और ब्रैड पिट का अनुभव जब आपस में भिड़ता है,ल तो उसे देखकर मजा तो जरूर आता है। इस फिल्म में दिखाई गई सभी रेसिंग सीन को रियल लोकेशन पर शूट किया गया है। रेसिंग के साथ-साथ इसमें इमोशंस भी पेश किए गए हैं। रेस को जीतने हारने और बाहर होने की जिंदगी को रेस और रेस को जिंदगी समझने वालों के लिए यहां बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

READ MORE

Aamir Khan Marriage:आमिर खान गौरी स्प्रेट से तीसरी शादी का खुलासा

Deepika Padukone Ranveer Singh Get divorced: क्या सचमुच तलाक की राह पर हैं?

War 2 Shooting Update: वार 2 की शूटिंग को मेकर्स ने किया 149 दिनों में पूरा ऋतिक रोशन ने दिया जूनियर एनटीआर और अयान को दावत का बुलावा

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts