Exhuma Hindi Dubbed now available on bookmyshow:हमारे हिंदी दर्शको को जिस चीज़ का इंतज़ार था वो इंतज़ार अब खत्म हुआ जी हां हम सभी को Exhuma के हिंदी डब वर्जन का इंतज़ार था और अब फाइनली हमें Exhuma हिंदी में देखने को मिल जायेगी। Exhuma को अब बहुत सी भारतीय भाषा में रिलीज़ कर दिया गया है। Exhuma शो को आप बुक माई शो के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते है।
bookmyshow पर आप जाकर इस फिल्म को रेंट पर लेकर देख सकते है। अब देखने से पहले आप सब ये जरुर सोचेंगे के क्या ये फिल्म आपका टाइम डिजर्व करने वाली है भी या नहीं तो हमने अपने पिछले आर्टिकल में Exhuma शो के बारे में एक कम्प्लीट रिव्यु लिख रक्खा है चाहे तो आप जाकर उसे पढ़ सकते है।
Exhuma फिल्म को आपको अपने दो घण्टे सोलह मिनट का समय देना है। फिल्म हॉरर थीम्स पर बेस है पर ये हॉरर वैसा नहीं है जो की आपको एक दम से डरा दे। Exhuma का जो हॉरर है उसे देख कर आपके शरीर के रोंगटे खड़े होने वाले है। फिल्म इतना टेंशन क्रिएट करता है जिसको देख कर आपको अंदर से डर फील होगा। फिल्म की कहानी चार तंत्र-मन्त्र करने वाले लोगो पर बेस होती है। इनको एक फैमिली तंत्र मन्त्र करने के लिए अपने घर पर बुलाती है।
अब ये चारो जिन पैरानॉर्मल शक्ति को भगाने गए हुए होते है वो उलटा इन लोगो के ही गले पड़ जाती है और ये चारो इसमें उलझ कर रह जाते है। अब फिल्म का अगर फुल मज़ा लेना है तो आपको इसे देखना ही होगा।
फिल्म की सबसे बड़ी पॉजिटव साइड की अगर बात की जाये तो वो है एक्टर की परफॉर्मेंस,जी हां फिल्म में सभी एक्टर ने बेहतरीन परफॉर्मेंस की है। इन चारो की परफॉर्मेंस देख कर ही आपको इस फिल्म से प्यार हो जायेगा। कहानी की अगर बात करे तो इसकी कहानी ऐसी नहीं है जिसे आपने इससे पहले कभी न देखा हो आप अगर हॉरर फिल्मे देखने के शौकीन होंगे तो ऐसी कहानी आपने पहले भी देख रक्खी होगी। पर जिस तरह से डायरेक्टर ने इसको प्रजेंट किया है वो स्टोरी को बहुत एंगेजिंग कर देता है। ये आपको कहानी से पूरी तरह से जोड़ कर रखता है। आप इसके हर एक मूवमेंट को इंजॉय करने वाले है।
पूरी फिल्म में यही करियोसिटी बनी रहती है के आखिर अब होने क्या वाला है और जो हो रहा है वो आखिर कैसे रुकेगा।फिल्म की यही फीलिंग आपको फिल्म के साथ इंगेज करेगी। फिल्म का प्रजेंटशन बहुत स्टाइलिश तरीके से दिखाया गया है।
ये पूरी कहानी डिवाइड की गई है बहुत से हिस्सों में जो आपको बहुत से ट्विस्ट और टर्म दिखाता है। फिल्म में हमें कुछ शॉकिंग मूवमेंट भी नज़र आते है। जिसे देख कर आप सोचेंगे के इस इंसान के साथ आखिर ऐसा कैसे हो सकता है और अब आगे क्या होने वाला है।
फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू bgm म्यूज़िक सब कुछ एक नंबर का है। अगर सही तरह से इस फिल्म का मज़ा लेना है आपको तो रात में हेडफोन लगाकर कमरे के किसी कोने में बैठ जाए तब आपको ये फिल्म कुछ अलग अनुभव डिलिवर करेगी।
फिल्म को बहुत ज़ादा उम्मीद के साथ भी न देखे ऐसा कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डनरी फिल्म में नहीं दिखाया गया है। ऐसा भी नहीं है के फिल्म देख कर आप बहुत डरने वाले है। फिल्म का हॉरर एक चिल फीलिंग देता है।इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4 स्टार कि रेटिंग दी जाती है जिसे आप हॉरर के शौक़ीन है तो एक बार ज़रूर ट्राय कर सकते है।’
READ MORE