Awarapan 2 Teaser: आवारापन 2 कन्फर्म रिलीज डेट

Awarapan 2 Teaser

7 मार्च 2025 शुक्रवार का दिन था। इमरान हाशमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया। टीजर में था,आवारापन की एक क्लिप और पीछे की ओर “तो फिर आओ” गाना बज रहा था।

इसके नीचे कैप्शन में लिखा था जुम्मा मुबारक। जब से यह क्लिप इमरान ने अपने इंस्टाग्राम पर लगायी तब से फैन के बीच एक उत्सुकता बनी हुई थी,के क्या आवारापन 2 आने वाली है। वही कुछ लोग यह अनुमान लगा रहे थे के शायद आवारापन को री रिलीज किया जाना हो।

पर आज इमरान ने एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके सबको चौंका दिया,इमरान ने रमजान के पाक महीने में ईद से पहले ही अपने फैन को ईद की ईदी दे दी,यहां इमरान ने अपने फैन को खुशखबरी देते हुए एक पोस्ट शेयर की जिसमें यह बात आधिकारिक रूप से इनके द्वारा बता दी गयी है,के आवारापन 2 आने वाली है।

आवारापन 2

आज इमरान हाशमी का जन्मदिन है,और इस जन्मदिन के मौके पर इमरान ने अपने फैन को एक बहुत बड़ी खुशखबरी देते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें इमरान बोलते हुए नजर आ रहे है “उसने कहा था एक मज़लूम को आजाद करने का मतलब सारी इंसानियत को आजाद करना,किसी और की ज़िंदगी के लिए मरना ही मेरी मंजिल है”

आगे इमरान ने कैप्शन में लिखा है बस मुझे कुछ देर जिंदा रख आवारापन 3 अप्रैल 2026

मुस्तफा जाहिद जो की एक पाकिस्तानी सिंगर है इन्होंने आवारापन के “तो फिर आओ” “तेरा मेरा रिश्ता पुराना” जैसे गाने गाये थे। इमरान की पिछली पोस्ट पर मुस्तफा ने लिखा था “तो फिर आओ भाई” इस कमेंट को देख कर ही लगने लगा था के शायद हमें आवारापन 2 जल्द देखने को मिले,पर ये नहीं पता था के इतनी जल्दी इस फिल्म का एलान कर दिया जायेगा।

आवारापन के बारे में

आज इमरान 46 वर्ष के हो गए है आज से 17 साल, 8 महीने, और 25 दिन पहले 29 June 2007 को आवारापन रिलीज हुई थी। यह फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में बनायी गयी थी। म्यूजिक था प्रीतम और मुस्तफा जाहिद का इसके सभी गाने आज भी उतनी सिद्दत से सुने जाते है।

जितने की उस टाइम पर सुने जाते थे। पहले के जैसी इस बार भी आवारापन 2 को मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन के द्वारा बनाया जाने वाला है आवारापन बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी और यह कल्ट क्लासिक फिल्म बनकर रह गयी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

रामज़ान को ये 7 ड्रामा बनाएंगे खास फील गुड की फीलिंग के साथ

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment