Emiway Bantai Viral Video:रैपर एमीवे बंटाई को, मिली 2 दिन में जान से मारने की धमकी।

Published: Fri May, 2025 11:40 AM IST
Emiway Bantai Viral Video tribute to Sidhu Moosewala 2025

Follow Us On

पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसे वाला को 29 मई साल 2022 में एक आत्मघाती हमले के दौरान मार दिया गया था इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी क्रिमिनल गतिविधियों में लिप्त लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों द्वारा लि गई थी।

हालांकि लॉरेंस बिश्नोई उस समय जेल में था लेकिन आनुमान लगाया गया कि जेल से ही लॉरेंस ने अपने साथी “सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़” को इंस्ट्रक्शन दिए जिससे इस हत्या को अंजाम दिया जा सके। और अब इस घटना के तकरीबन 3 साल गुजर चुके हैं जिसके चलते फेमस भारतीय रैपर Emiway Bantai द्वारा Sidhu Moosewala को ट्रिब्यूट यानी सम्मान देने के तौर पर अपना एक नया गाना लॉन्च किया है,हालाकि इसके अगले ही दिन से एमीवे बंटाई को जान से मारने की धमकी मिली, चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Emiway Bantai वायरल वीडियो:

इसी साल 29 तारीख को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की तीसरी बरसी हुई,जिसके चलते उन्हें सम्मान देने के लिए महाराष्ट्र के नवी मुंबई में रहने वाले मशहूर रैपर मोहम्मद बिलाल शेख उर्फ एमीवे बंटाई ने अपना एक रैप सॉन्ग निकाला, “एमीवे बंटाई का वायरल गाना” “Tribute to सिद्धू मूसे वाला” तेजी से इंटरनेट पर ट्रेंड भी करने लगा,जिसका मुख्य कारण एमीवे बंटाई का यूट्यूब चैनल है,जिस पर वर्तमान समय में 2 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

Emiway Bantai Sidhu Moose Wala Lawrence Bishnoi Gang Goldy Brar Death Threats

PIC CREDIT INSTAGRAM

हालांकि Emiway को अपने इस गाने के लिए दर्शकों का प्यार मिलने के साथ साथ एक और चीज भी मिली जो की काफी डरा देने वाली है,वह है जान से मारने की धमकी। जोकी बिश्नोई गैंग के मेंबर्स द्वारा दी गई है साथी इस धमकी मैं यह भी लिखा गया है कि अगर एमीवे बंटाई 2 दिन के अंदर 1 करोड रुपए नहीं देंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

ट्रिब्यूट टू Sidhu Moosewala सॉन्ग:

25 मई 2025 के दिन एमीवे बंटाई की ओर से एक नया रैप सॉन्ग रिलीज किया गया,वैसे तो अक्सर ही एमीवे की ओर से गाने रिलीज किए जाते रहे है, पर जिस तरह से उनका हाल ही में रिलीज हुआ गाना ट्रिब्यूट तो सिद्धू मूसे वाला चर्चाओं में बना हुआ है उसे खास बनाता है Emiway Bantai द्वारा दी गई सिद्धू मूसे वाला को सच्ची श्रद्धांजलि। 2 मिनट 34 सेकंड की लंबाई वाला एमीवे बंटाई का यह गाना अब तक 38 लाख से भी ज्यादा YouTube व्यूज हासिल कर चुका है।

जिस पर चार लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं,जिनसे सिद्धू मूसे वाला के प्रति लोगों का जुड़ाव आज भी साफ साफ देखा जा सकता है। सिद्धू मूसे वाला के इस गाने को टोनी जेम्स ने प्रोड्यूस किया है,जोकि बंटाई प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bhool Chook Maaf 7th Day Box Office Collection:भूल चूक माफ़ जल्द ही करेगी अपना बजट रिकवर जानिए सातवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read